ETV Bharat / bharat

मुस्लिम आरक्षण पर बोले उद्धव ठाकरे- अब तक मेरे सामने नहीं आया यह मसला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. ठाकरे ने कहा कि मुसलमानों के लिए पांच फीसदी कोटा जारी करने का मसला अब तक उनके सामने नहीं आया है.

etv bharat
उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 5:18 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए पांच फीसदी कोटा जारी करने का मसला अभी तक उनके सामने नहीं आया है.

ठाकरे ने मंगलवार को यहां कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार के वरिष्ठ नेताओं की समन्वय समिति राज्य में एनपीआर से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेगी.

ठाकरे ने दक्षिणी मुंबई में विधान भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार पर टिप्पणी करने से इनकार किया.

गौरतलब है कि इस समय बजट सत्र चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'तीनों दलों के जिम्मेदार नेता इसमें (एनपीआर समन्वय समिति) शामिल होंगे.'

ठाकरे से जब राज्य में एनपीआर लागू करने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं किसी को भी महाराष्ट्र के नागरिकों का अधिकार नहीं छीनने दूंगा. मैं इस बात को लेकर बिलकुल स्पष्ट हूं.'

इसे भी पढ़ें- राउत नहीं, रश्मि ठाकरे बनीं शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' की संपादक

महाराष्ट्र में शिक्षा में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के की राकांपा के मंत्री नवाब मलिक की हालिया घोषणा पर ठाकरे ने कहा कि यह मामला अभी उनके सामने नहीं आया है.

उन्होंने कहा, 'मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का मुद्दा अब तक आधिकारिक रूप से मेरे सामने नहीं आया है. हमें अभी इसपर अपना रुख तय करना है.'

सोशल मीडिया छोड़ने के पीएम मोदी के विचार पर ठाकरे ने कहा, 'वह (मोदी) मेरे बड़े भाई हैं. मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.'

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए पांच फीसदी कोटा जारी करने का मसला अभी तक उनके सामने नहीं आया है.

ठाकरे ने मंगलवार को यहां कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार के वरिष्ठ नेताओं की समन्वय समिति राज्य में एनपीआर से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेगी.

ठाकरे ने दक्षिणी मुंबई में विधान भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार पर टिप्पणी करने से इनकार किया.

गौरतलब है कि इस समय बजट सत्र चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'तीनों दलों के जिम्मेदार नेता इसमें (एनपीआर समन्वय समिति) शामिल होंगे.'

ठाकरे से जब राज्य में एनपीआर लागू करने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं किसी को भी महाराष्ट्र के नागरिकों का अधिकार नहीं छीनने दूंगा. मैं इस बात को लेकर बिलकुल स्पष्ट हूं.'

इसे भी पढ़ें- राउत नहीं, रश्मि ठाकरे बनीं शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' की संपादक

महाराष्ट्र में शिक्षा में मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के की राकांपा के मंत्री नवाब मलिक की हालिया घोषणा पर ठाकरे ने कहा कि यह मामला अभी उनके सामने नहीं आया है.

उन्होंने कहा, 'मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का मुद्दा अब तक आधिकारिक रूप से मेरे सामने नहीं आया है. हमें अभी इसपर अपना रुख तय करना है.'

सोशल मीडिया छोड़ने के पीएम मोदी के विचार पर ठाकरे ने कहा, 'वह (मोदी) मेरे बड़े भाई हैं. मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.