ETV Bharat / bharat

नागरिकता कानून सावरकर के विचारों के खिलाफ : उद्धव ठाकरे - uddhav thackeray on savarkar

कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सावरकर और पार्टी की विचारधारा से समझौता नहीं करने की बात कही है. इसके अलावा ठाकरे ने नागरिकता कानून को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. जानें और क्या कुछ कहा उन्होंने.

etvbharat uddhav thackeray
उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 11:50 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नये नागरिकता कानून के तहत प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में स्वीकार करने को लेकर अपने पूर्व सहयोगी दल भाजपा पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि यह वी डी सावरकर का 'अपमान' है जो सिंधु नदी से लेकर कन्याकुमारी तक की भूमि 'एक देश' के तहत लाना चाहते थे.

उन्होंने सवाल किया, 'क्या सीएए विचारधारा पर आधारित है? इसे लेकर हो रही हिंसा का क्या? सीएए सावरकर के विचारों के खिलाफ है...शिवसेना को घेरने की बजाय भाजपा सावरकर के मुद्दे पर आक्रामक क्यों नहीं है, जैसी वह नागरिकता कानून को लेकर है?'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावरकर को लेकर शिवसेना के रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है.

एक दिन पहले शिवसेना ने राहुल गांधी द्वारा सावरकर के खिलाफ टिप्पणी किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया जतायी थी.

ठाकरे ने राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम जैसे मुद्दे दरअसल 'महिला सुरक्षा, बेरोजगारी और कृषि संकट' जैसे असल मुद्दों से 'ध्यान भटकाने' के लिये उठाये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएए हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के विचारों के खिलाफ है जिन्हें संघ परिवार काफी सम्मान देता है.

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा, 'सावरकर ने सिंधु नदी से कन्याकुमारी तक की भूमि एक देश के तहत लाने की मांग की थी. ऐसा करने के बजाय, भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार सावरकर के खिलाफ जाकर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में स्वीकार कर रही है, जो उनका अपमान है.'

नागरिकता कानून के खिलाफ देश में दंगे कराना चाहती है कांग्रेस : BJP

सिंधु नदी का उद्गम तिब्बती पठार में होता है और यह नदी लद्दाख से होते हुए गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र हिंदूकुश रेंज और उसके बाद पूरे पाकिस्तान से होते हुए कराची के पास अरब सागर में गिरती है.

महाराष्ट्र में सीएए लागू करने के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा कि यह उच्चतम न्यायालय के फैसले पर निर्भर करेगा.

उन्होंने कहा, 'हम नये कानून की वैधता की जांच पड़ताल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने सीएए को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है. हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि नया कानून संविधान के ढांचे में फिट होता है या नहीं.'

ठाकरे ने कहा, 'नये कानून पर हमारे सवालों का अभी तक उत्तर नहीं मिला है. हम (सीएए को लागू करना है या नहीं) फैसला अदालत के निर्णय के आधार पर करेंगे.'

गैर भाजपा शासित राज्यों जैसे केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब ने सीएए लागू करने के खिलाफ निर्णय किया है.

सीएए को लेकर ठाकरे की यह टिप्पणी सावरकर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर हंगामे के एक दिन बाद आयी है.

दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी को लेकर भाजपा की माफी की मांग खारिज करते हुए कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, 'राहुल सावरकर' नहीं और वह कभी भी सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगेंगे.

सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर घमासान, पक्ष-विपक्ष के नेता मुखर

ठाकरे ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के नाम पर देश में एक 'भय का माहौल' बनाया है जिन्हें नये कानून के तहत भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. सरकार ने वास्तवित मुद्दे को दरकिनार कर दिया है.

उन्होंने कहा, 'यदि अल्पसंख्यकों को उन पड़ोसी देशों में प्रताड़ित किया जा रहा था तो केंद्र सरकार ने उन देशों से क्यों नहीं पूछा कि उनके खिलाफ तथाकथित अत्याचार क्यों हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के प्रति जवाबदेह है, न कि भाजपा नीत विपक्ष के प्रति, जिसने रविवार को विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर रस्मी चाय पार्टी का बहिष्कार किया.

एक सवाल पर ठाकरे ने कहा, 'मुम्बई के आरे कालोनी में मेट्रो कार शेड के अलावा किसी भी विकास कार्य पर रोक नहीं लगायी गई है.'

ठाकरे ने दोहराया कि मुम्बई...नागपुर समृद्धि कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का नामकरण शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के नाम पर किया जाएगा.

राज्य की वित्तीय हालत पर एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति का जायजा लेने के बाद तथ्य जनता के सामने रखे जाएंगे.

नागपुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नये नागरिकता कानून के तहत प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में स्वीकार करने को लेकर अपने पूर्व सहयोगी दल भाजपा पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि यह वी डी सावरकर का 'अपमान' है जो सिंधु नदी से लेकर कन्याकुमारी तक की भूमि 'एक देश' के तहत लाना चाहते थे.

उन्होंने सवाल किया, 'क्या सीएए विचारधारा पर आधारित है? इसे लेकर हो रही हिंसा का क्या? सीएए सावरकर के विचारों के खिलाफ है...शिवसेना को घेरने की बजाय भाजपा सावरकर के मुद्दे पर आक्रामक क्यों नहीं है, जैसी वह नागरिकता कानून को लेकर है?'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावरकर को लेकर शिवसेना के रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है.

एक दिन पहले शिवसेना ने राहुल गांधी द्वारा सावरकर के खिलाफ टिप्पणी किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया जतायी थी.

ठाकरे ने राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम जैसे मुद्दे दरअसल 'महिला सुरक्षा, बेरोजगारी और कृषि संकट' जैसे असल मुद्दों से 'ध्यान भटकाने' के लिये उठाये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएए हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के विचारों के खिलाफ है जिन्हें संघ परिवार काफी सम्मान देता है.

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा, 'सावरकर ने सिंधु नदी से कन्याकुमारी तक की भूमि एक देश के तहत लाने की मांग की थी. ऐसा करने के बजाय, भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार सावरकर के खिलाफ जाकर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में स्वीकार कर रही है, जो उनका अपमान है.'

नागरिकता कानून के खिलाफ देश में दंगे कराना चाहती है कांग्रेस : BJP

सिंधु नदी का उद्गम तिब्बती पठार में होता है और यह नदी लद्दाख से होते हुए गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र हिंदूकुश रेंज और उसके बाद पूरे पाकिस्तान से होते हुए कराची के पास अरब सागर में गिरती है.

महाराष्ट्र में सीएए लागू करने के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा कि यह उच्चतम न्यायालय के फैसले पर निर्भर करेगा.

उन्होंने कहा, 'हम नये कानून की वैधता की जांच पड़ताल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने सीएए को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है. हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि नया कानून संविधान के ढांचे में फिट होता है या नहीं.'

ठाकरे ने कहा, 'नये कानून पर हमारे सवालों का अभी तक उत्तर नहीं मिला है. हम (सीएए को लागू करना है या नहीं) फैसला अदालत के निर्णय के आधार पर करेंगे.'

गैर भाजपा शासित राज्यों जैसे केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब ने सीएए लागू करने के खिलाफ निर्णय किया है.

सीएए को लेकर ठाकरे की यह टिप्पणी सावरकर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर हंगामे के एक दिन बाद आयी है.

दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी को लेकर भाजपा की माफी की मांग खारिज करते हुए कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, 'राहुल सावरकर' नहीं और वह कभी भी सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगेंगे.

सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर घमासान, पक्ष-विपक्ष के नेता मुखर

ठाकरे ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के नाम पर देश में एक 'भय का माहौल' बनाया है जिन्हें नये कानून के तहत भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. सरकार ने वास्तवित मुद्दे को दरकिनार कर दिया है.

उन्होंने कहा, 'यदि अल्पसंख्यकों को उन पड़ोसी देशों में प्रताड़ित किया जा रहा था तो केंद्र सरकार ने उन देशों से क्यों नहीं पूछा कि उनके खिलाफ तथाकथित अत्याचार क्यों हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के प्रति जवाबदेह है, न कि भाजपा नीत विपक्ष के प्रति, जिसने रविवार को विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर रस्मी चाय पार्टी का बहिष्कार किया.

एक सवाल पर ठाकरे ने कहा, 'मुम्बई के आरे कालोनी में मेट्रो कार शेड के अलावा किसी भी विकास कार्य पर रोक नहीं लगायी गई है.'

ठाकरे ने दोहराया कि मुम्बई...नागपुर समृद्धि कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का नामकरण शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के नाम पर किया जाएगा.

राज्य की वित्तीय हालत पर एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति का जायजा लेने के बाद तथ्य जनता के सामने रखे जाएंगे.

ZCZC
URG GEN NAT
.NAGPUR BOM16
MH-UDDHAV LD CITIZENSHIP
New citizenship law insult to Savarkar's views: Maha CM to BJP
         Nagpur, Dec 15 (PTI) Maharashtra Chief Minister Uddhav
Thackeray on Sunday criticised former ally BJP over allowing
persecuted minorities into India under the new citizenship
law, saying it is an "insult" to V D Savarkar who sought to
bring land from the Sindhu river to Kanyakumari under "one
country".
         Addressing a press conference on the eve of the winter
session of the state legislature, Thackeray said that issues
like citizenship amendment act (CAA) were being raised to
"divert attention" of the people from real issues like "lack
of security to women, unemployment and a farm crisis".
         He said the CAA is against the principles of Savarkar-
a proponent of Hindu rashtravad (nationalism) who is revered
by the Sangh Parivar.
         "Savarkar had demanded bringing land from the Sindhu
river to Kanyakumari under one country. Instead of doing that,
the BJP-led Central government is simply accepting persecuted
minorities into India by defying Savarkar, which is an insult
to him," said Thackeray who heads the Shiv Sena.
         The Sindhu or Indus river, which originates in the
Tibetan Plateau, runs a course through Ladakh towards the
Gilgit-Baltistan region Hindukush ranges, and then flows in a
southerly direction along the entire length of Pakistan to
merge into the Arabian Sea near the port city of Karachi.
         "Is the CAA based on ideology? What about violence
which erupted over it? The CAA is against the views of
Savarkar..Instead of trying tocorner the Sena why the BJP is
not aggressive on Savarkar like it is on the citizenship law?"
he asked.
         The CM said the Sena's stand on Savarkar remains
unchanged.
         A day earlier the Sena had reacted strongly to Rahul
Gandhi's barb against Savarkar.
         When asked about implementation of the CAA in
Maharashtra, Thackeray said that will be dependent upon the
ruling of the supreme court.
         "We are checking legality of the new law. Some people
have challenged the CAA in the Supreme Court. We are waiting
to find out whether the new act fits the framework of
Constitution or not," he said.
         "Our queries on the new law still remain unanswered.
We will decide (whether to implement the CAA or not) on the
decision of the court," Thackeray added.
         Non-BJP ruled states like Kerala, West Bengal and
Punjab have decided against implementing the CAA.
         Last week, the Sena had voted in favour of the new law
in the Lok Sabha. However, the party later did an about turn
and walked out from the Rajya Sabha, apparently after the
ruling ally Congress expressed displeasure over the Sena's
stand in the Lower House.
         Thackeray's comments on the CAA came a day after a
firestorm erupted over Congress leader Rahul Gandhi's remarks
against the Hindutva icon.
         Addressing a Congress rally in Delhi on Saturday,
Rahul had rejected the BJP's demand for an apology over his
"rape in India" barb, and added that his name was Rahul
Gandhi, not "Rahul Savarkar", and he will never apologise for
speaking the truth.
         Thackeray said the BJP-led Central government has
created an "atmosphere of fear" in the country in the name of
persecuted minorities who will be granted Indian citizenship
under the new law, and has put the real issue aside.
         As per the ammended citizenship law, members of Hindu,
Sikh, Buddhist, Jain, Parsi and Christian communities who have
come from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan till December
31, 2014 and facing religious persecution there will not be
treated as illegal immigrants, but given Indian citizenship.
         The passing of new law has stirred protests in Assam,
West Bengal, Delhi and other parts of the country.
         "If minorities were being persecuted in those
neighbouring countries, the Central government should have
asked those countries why so-called atrocities committed were
against them," he said.
         The chief minister further said that his government
was accountable to the people and not to the BJP-led
Opposition, which boycotted the customary tea party on the eve
of the session on Sunday.
         "We always honour commitments and never break them,"
he said in a dig at the BJP.
         Responding to a query, the chief minister said, "No
development work had been stayed except the metro car shed in
Mumbai's Aarey Colony".
         Thackeray reiterated that the upcoming Mumbai-Nagpur
Samruddhi Corridor expressway will be named after Sena founder
late Bal Thackeray.
         Queried on the status of the state's financial health,
the CM said that the facts will be brought before people after
reviewing the financial condition of the state. PTI ND CLS MR
NSK
NSK
NSK
12152028
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.