श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लेलहर (Lelhar) इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया.
हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लेलहर (Lelhar) इलाके में गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादियों ने गोलीबारी के दौरान एसओपी के द्वारा एक प्रस्ताव दिए जाने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारी के मुताबिक, उनके कब्जे से दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गईं हैं.
आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी में से एक को फायरिंग के दौरान गोली लगी, जिसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है.
पढ़ें : दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना
बता दें कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के बाद लेलहर (Lelhar) में तलाशी अभियान शुरू किया था.