लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कैदियों को चंदौसी से मुरादाबाद जेल ले जा रही पुलिसवैन पर बदमाशों ने हमला कर तीन कैदियों को छुड़ा लिया. कैदियों को चंदौसी कचहरी में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. हमले की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे.
हमले के बाद फरार कैदियों के जंगल मे छुपे होने की आशंका है. पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है. बदमाशों ने घटना को थाना बनिया ठेर क्षेत्र के अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे पर अंजाम दिया.
कैदियों की पेशी के बाद पुलिस वैन उन्हें मुरादाबाद जेल वापस ले जा रही थी. वारदात में शहीद हुए पुलिस कर्मी मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात थे.