नई दिल्ली: अफगानिस्तान में कैद से रिहा हुए दो भारतीय आज भारत लौट आए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'मई 2018 में अगवा हुए सात भारतीय नागरिकों में से दो आज भारत वापस लौट आए हैं. इन दोनों लोगों को 31 जुलाई 2020 को रिहा किया गया था. छह भारतीय नागरिकों को अब तक कैद से मुक्त करवाया जा चुका है.'
MEA ने एक बयान में कहा, छह भारतीय नागरिकों को अब तक हिरासत से मुक्त कर दिया गया है. "हम इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान सरकार को भारतीयों की रिहाई के लिए उनके निरंतर और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं."
पढ़ेंः दुबई से चेन्नई पहुंचे पांच यात्री पकड़े गए, 52 लाख का सोना जब्त
रिपोर्टों के अनुसार, अफगानिस्तान में एक कंपनी के लिए काम कर रहे सात भारतीयों को बागबान प्रांत से तालिबान ने अगवा कर लिया था. अगवा किए गए सात लोगों में से चार भारत लौट आए थे. एक, मार्च 2019 में लौटा, जबकि अन्य तीन अक्टूबर 2019 में.