टोक्यो : जापान तट के पास पृथक खड़े किए गए क्रूज पोत पर चालक दल के दो और भारतीय सदस्य कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय दूतावास ने सोमवार को यह जानकारी दी.
दूतावास ने बताया कि इसी के साथ पोत पर सवार संक्रमित भारतीयों की कुल संख्या 14 हो गई है.
टोक्यो के पास योकोहामा तट पर तीन फरवरी को खड़े किए गए पोत डायमंड प्रिंसेस में सवार कुल 3,711 लोगों में 138 भारतीय भी शामिल थे. इनमें चालक दल के 132 सदस्य और छह यात्री थे.
ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर : जापानी तट पर खड़े जहाज में चार और भारतीय संक्रमित
दूतावास ने सोमवार को ट्वीट किया,'आज एकत्र किए गए नमूनों के पीसीआर जांच परिणाम आ गए हैं और भारतीय चालक दल के दो और सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. अब तक भारतीय चालक दल के कुल 14 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं.'