ETV Bharat / bharat

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन SC के जज नियुक्त, जस्टिस विभु बाखरू होंगे HC के कार्यकारी चीफ जस्टिस

-केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा की.

चीफ जस्टिस मनमोहन सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त
चीफ जस्टिस मनमोहन सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 17 hours ago

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ने जस्टिस मनमोहन के सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में कार्यभार संभालने के दिन से दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस विभू बाखरु को दिल्ली हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किया है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 नवंबर को जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के नेतृत्व वाले कॉलेजियम, जिसमें न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति अभय एस ओका शामिल हैं, ने न्यायमूर्ति मनमोहन की पदोन्नति का समर्थन किया था.

जस्टिस मनमोहन को 13 मार्च 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. जस्टिस मनमोहन 29 सितंबर 2024 से दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रुप में काम कर रहे हैं. कॉलेजियम की सिफारिश में कहा गया है कि जस्टिस मनमोहन हाईकोर्ट के जजों की सीनियरिटी की अखिल भारतीय रैंकिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश में ये भी कहा गया है कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जो जज हैं उनमें मात्र एक ही जज दिल्ली हाईकोर्ट से हैं.

"भारत के संविधान द्वारा दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए और राष्ट्रपति व देश के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है"- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री

बता दें, जस्टिस मनमोहन का जन्म 17 दिसंबर, 1962 को दिल्ली में हुआ है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने डीयू के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी की डिग्री हासिल की और 1987 में दिल्ली बार काउंसिल में वकील के तौर पर रजिस्टर्ड हुए थे. जस्टिस मनमोहन दिवंगत कद्दावर नेता जगमोहन के बेटे हैं, जो दिल्ली के उपराज्यपाल भी रहे हैं.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ने जस्टिस मनमोहन के सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में कार्यभार संभालने के दिन से दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस विभू बाखरु को दिल्ली हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किया है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 नवंबर को जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के नेतृत्व वाले कॉलेजियम, जिसमें न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति अभय एस ओका शामिल हैं, ने न्यायमूर्ति मनमोहन की पदोन्नति का समर्थन किया था.

जस्टिस मनमोहन को 13 मार्च 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. जस्टिस मनमोहन 29 सितंबर 2024 से दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रुप में काम कर रहे हैं. कॉलेजियम की सिफारिश में कहा गया है कि जस्टिस मनमोहन हाईकोर्ट के जजों की सीनियरिटी की अखिल भारतीय रैंकिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश में ये भी कहा गया है कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जो जज हैं उनमें मात्र एक ही जज दिल्ली हाईकोर्ट से हैं.

"भारत के संविधान द्वारा दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए और राष्ट्रपति व देश के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है"- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री

बता दें, जस्टिस मनमोहन का जन्म 17 दिसंबर, 1962 को दिल्ली में हुआ है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने डीयू के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी की डिग्री हासिल की और 1987 में दिल्ली बार काउंसिल में वकील के तौर पर रजिस्टर्ड हुए थे. जस्टिस मनमोहन दिवंगत कद्दावर नेता जगमोहन के बेटे हैं, जो दिल्ली के उपराज्यपाल भी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.