ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक - corona virus reported in india

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान का एक-एक मामला शामिल है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को ही राजधानी दिल्ली में एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है और केंद्र सरकार इस संक्रमण से निबटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:06 AM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को दिन में पहले नई दिल्ली और तेलंगाना से कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए थे. इसके बाद राजस्थान से एक और नया मामला सामने आया है. इस आशय की जानकारी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा दी.

रघु शर्मा ने बताया कि 29 फरवरी को एक यात्री इटली से जयपुर आया था. स्क्रीनिंग में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उसे एक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. पहले परीक्षण में उसे नकारात्मक पाया गया था. हालांकि, दूसरे परीक्षण में सकारात्मक पाया गया.

इससे पहले तेलंगाना के राज्य स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने हैदराबाद में सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई.

बैठक के बाद राज्यमंत्री ने कहा, 'राज्य सरकार इस मुद्दे पर सतर्क है. हमने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हम एहतियाती कदम उठा रहे हैं.'

फिलहाल सभी रोगियों की हालत स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है.

इस मामले पर तेलंगाना के चिकित्सा शिक्षा निदेशक रमेश रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद के एक अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है.

इससे पहले देश में जानलेवा वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं.

चीन में महामारी का स्वरूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हजार (3000) के पार हो चुकी है.

पढ़ें- कोरोना वायरस: केंद्र ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की, इन जगहों पर नहीं जाने की सलाह

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने चीन में कोरोन वायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,912 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,000 से ज्यादा हो गई है.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को दिन में पहले नई दिल्ली और तेलंगाना से कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए थे. इसके बाद राजस्थान से एक और नया मामला सामने आया है. इस आशय की जानकारी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा दी.

रघु शर्मा ने बताया कि 29 फरवरी को एक यात्री इटली से जयपुर आया था. स्क्रीनिंग में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उसे एक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. पहले परीक्षण में उसे नकारात्मक पाया गया था. हालांकि, दूसरे परीक्षण में सकारात्मक पाया गया.

इससे पहले तेलंगाना के राज्य स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने हैदराबाद में सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई.

बैठक के बाद राज्यमंत्री ने कहा, 'राज्य सरकार इस मुद्दे पर सतर्क है. हमने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हम एहतियाती कदम उठा रहे हैं.'

फिलहाल सभी रोगियों की हालत स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है.

इस मामले पर तेलंगाना के चिकित्सा शिक्षा निदेशक रमेश रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद के एक अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है.

इससे पहले देश में जानलेवा वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं.

चीन में महामारी का स्वरूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हजार (3000) के पार हो चुकी है.

पढ़ें- कोरोना वायरस: केंद्र ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की, इन जगहों पर नहीं जाने की सलाह

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने चीन में कोरोन वायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,912 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,000 से ज्यादा हो गई है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.