ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के पुणे में लावारिस अवस्था में मिले जुड़वा बच्चे - महाराष्ट्र के पुणे में लावारिस अवस्था में मिले जुड़वा बच्चें

पुणे में एक तालाब किनारे लावारिस अवस्था में जीवित जुड़वा बच्चे मिले हैं. सुबह भ्रमण के लिए गए कुछ नागरिकों को झील के किनारे एक नाले में दो बच्चे बंधे हुए मिले. इन शिशुओं के रोने ने उनका ध्यान खींचा. उनमें से एक लड़का और एक लड़की है. पुलिस शिशुओं को अस्पताल ले गई. जानें विस्तार से...

two-infants-found-abandoned-in-maharashtra
लावारिस अवस्था में मिले जुड़वा बच्चें
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:35 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में उस समय हलचल मच गई, जब स्थानीय लोगों को एक तालाब किनारे लावारिस अवस्था में जीवित जुड़वा बच्चे मिले. जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है.

दरअसल, सुबह भ्रमण के लिए गए कुछ नागरिकों को झील के किनारे एक नाले में दो बच्चे बंधे हुए मिले. इन शिशुओं के रोने ने उनका ध्यान खींचा. उनमें से एक लड़का और एक लड़की है.

हालांकि स्थानीय लोगो ने शिशुओं को प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद पुलिस को जानकारी देते हुए बच्चों को उनके हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से महिला और जुड़वा बच्चे की चली गई जान

बहरहाल सूचना मिलने तक पुलिस शिशुओं को अस्पताल ले गई. उनकी पहचान, उम्र और परिवार की अधिक जानकारी का जांच पुलिस कर रही है.

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में उस समय हलचल मच गई, जब स्थानीय लोगों को एक तालाब किनारे लावारिस अवस्था में जीवित जुड़वा बच्चे मिले. जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है.

दरअसल, सुबह भ्रमण के लिए गए कुछ नागरिकों को झील के किनारे एक नाले में दो बच्चे बंधे हुए मिले. इन शिशुओं के रोने ने उनका ध्यान खींचा. उनमें से एक लड़का और एक लड़की है.

हालांकि स्थानीय लोगो ने शिशुओं को प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद पुलिस को जानकारी देते हुए बच्चों को उनके हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से महिला और जुड़वा बच्चे की चली गई जान

बहरहाल सूचना मिलने तक पुलिस शिशुओं को अस्पताल ले गई. उनकी पहचान, उम्र और परिवार की अधिक जानकारी का जांच पुलिस कर रही है.

Intro:पाषाण तलावाजवळ आढळली दोन जुळी जिवंत बाळे

पुण्यात पाषाण तलावाजवळ दोन जिवंत जुळी बाळे आढळून आल्याचा प्रकार उघडकीस आला असून परिसरात खळबळ उडाली आहे. पिलीसानी घटनास्थळी धाव घेतली असून पोलिसांचा तपास सुरु आहे. सकाळी फेरफटका मारण्यासाठी गेलेल्या काही नागरिकांना तलावाच्या काठावर गोधडीत बांधलेली दोन बाळे आढळून आली. या बाळांच्या रडण्यामुळे त्यांचे लक्ष गेले. त्यापैकी एक मुलगा व एक मुलगी आहे.Body:...Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.