नई दिल्ली : सीबीआई ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बड़ी संख्या में हथियारों के लाइसेंस जारी करने के सिलसिले में कुपवाड़ा के दो पूर्व जिला मजिस्ट्रेट आईएएस अधिकारी राजीव रंजन और इतरित हुसैन रफीकी को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई जांच के दौरान रंजन और रफीकी की कथित भूमिका सामने आई थी.
जानकारी के लिए बता दें, राजीव रंजन 2015 से 2016 तक कूपवाड़ा में जिलाधिकारी रहे. वहीं रफीकी 2013 से 2015 तक कुपवाड़ा के जिलाधिकारी के पद पर रहे थे.
मामले के संबंध में सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने दोनों अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है.