रुड़की : विदेशी छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उत्तराखंड में भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज का बताया जा रहा है. वीडियो में विदेशी और कॉलेज के गार्ड और स्टाफ की मौजूदगी में विदेशी छात्रों से मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है एक विदेशी छात्र को किसी कारण से कॉलेज से बाहर कर दिया गया था, बावजूद इसके वह अपने साथी के साथ हॉस्टल में रुका हुआ था. दोनों विदेशी छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने के लिए गार्ड पहुंचे, जहां छात्र और गार्ड में कहासुनी हो गई. शोर-शराबा होने पर अन्य गार्ड भी मौके पर पहुंच गए.
गार्डों ने दोनों विदेशी छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की विदेशी छात्रों को किस तरह बेहरमी से पीटते हुए गार्ड सीढ़ियों से नीचे खींच कर ला रहे हैं. एक दर्जन से अधिक गार्डों द्वारा इन छात्रों को पीटा जा रहा है. दोनों छात्रों को नजदीक के ही आरोग्यम हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था मे भर्ती कराया गया है.
पढ़ें - मध्य प्रदेश : गुना में पुलिस की बर्बरता, राहुल बोले- 'हमारी लड़ाई इसी सोच के खिलाफ'
सीओ मंगलौर अभय कुमार ने बताया कि छात्रों की पिटाई की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात इस संबंध में तहरीर मिली है, जिसके आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल वीडियो और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. सीओ ने बताया इस तरह की घटना निंदनीय है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.