ETV Bharat / bharat

बिहारः दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा - mongolia president india visit

मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा आज सुबह सड़क मार्ग से बिहार के राजगीर और नालंदा प्रस्थान करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे गया एयरपोर्ट लौटेंगे और वापस मंगोलिया के लिए रवाना हो जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:17 PM IST

गया: मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा अपने 67 शिष्टमंडलों के साथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गया पहुंचे. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही बोधि वृक्ष को नमन कर भगवान बुद्ध से विश्व शांति के लिए कामना किया.

गया पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा

मंगोलिया मंदिर का किया उद्घाटन
महाबोधि मंदिर से लौटकर राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा मंदिर गए. यहां उन्होंने विधिवत मंगोलिया मंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति थोड़े देर तक मंदिर में ही रुके. उसके बाद भगवान बुद्ध के 80 फुट प्रतिमा का दर्शन कर रात्रि विश्राम के लिए महाबोधि होटल पहुंचे.

etv bharat
बत्तुल्गा का स्वागत करते बौद्ध भिक्षु

राजगीर-नालंदा का भी करेंगे दौरा
राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा रविवार को सुबह सड़क मार्ग से राजगीर और नालंदा के प्रस्थान करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे गया एयरपोर्ट लौटेंगे और वापस मंगोलिया के लिए रवाना हो जाएंगे.

etv bharat
महाबोधि मंदिर में की पूजा आर्चना

ये भी पढ़ेंः देखिए फल्गु पर महाआरती का पावन दृश्य, पिंडदानी बोले- 'आनंदित हो उठा मन'

ग्रामीण मंत्री विकास ने किया स्वागत
हालांकि, राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा बारिश के कारण अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से गया पहुंचे. यहां ग्रामीण मंत्री विकास श्रवण कुमार बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे और मुख्य पुजारी भंते चलिन्दा ने उनका स्वागत किया.

etv bharat
महाबोधि मंदिर

गया: मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा अपने 67 शिष्टमंडलों के साथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गया पहुंचे. यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही बोधि वृक्ष को नमन कर भगवान बुद्ध से विश्व शांति के लिए कामना किया.

गया पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा

मंगोलिया मंदिर का किया उद्घाटन
महाबोधि मंदिर से लौटकर राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा मंदिर गए. यहां उन्होंने विधिवत मंगोलिया मंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति थोड़े देर तक मंदिर में ही रुके. उसके बाद भगवान बुद्ध के 80 फुट प्रतिमा का दर्शन कर रात्रि विश्राम के लिए महाबोधि होटल पहुंचे.

etv bharat
बत्तुल्गा का स्वागत करते बौद्ध भिक्षु

राजगीर-नालंदा का भी करेंगे दौरा
राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा रविवार को सुबह सड़क मार्ग से राजगीर और नालंदा के प्रस्थान करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे गया एयरपोर्ट लौटेंगे और वापस मंगोलिया के लिए रवाना हो जाएंगे.

etv bharat
महाबोधि मंदिर में की पूजा आर्चना

ये भी पढ़ेंः देखिए फल्गु पर महाआरती का पावन दृश्य, पिंडदानी बोले- 'आनंदित हो उठा मन'

ग्रामीण मंत्री विकास ने किया स्वागत
हालांकि, राष्ट्रपति खल्तमागीन बत्तुल्गा बारिश के कारण अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से गया पहुंचे. यहां ग्रामीण मंत्री विकास श्रवण कुमार बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे और मुख्य पुजारी भंते चलिन्दा ने उनका स्वागत किया.

etv bharat
महाबोधि मंदिर
Intro:Body:विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर पहुचे मंगोलिया राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर है
भगवान बुद्ध को किया नमन मंगोलिया के राष्ट्रपति खलटमागिन बटूलगा अपने 67 शिष्टमंडलों के साथ दो दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुचे दिल्ली से विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर करीब 5 बजे के बाद पहुंचे। बारिश के कारण निर्धारित समय से करीब एक घंटे देर से पहुचे।गया एयरपोर्ट पर सूबे के ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।उसके बाद राष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से होते हुए महाबोधि मंदिर पहुंचे।जहाँ उनका स्वागत बीटीएमसी के सचिव एन. दोरजे व मुख्य पुजारी भंते चलिन्दा ने खादा भेंट कर किया।राष्ट्रपति बटूलगा ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में की विशेष पूजा अर्चना साथ ही साथ बोधि वृक्ष को नमन किया व विश्व शांति को लेकर भगवान बौद्ध से कामना किया।महाबोधि मंदिर से लौटकर मंगोलिया मंदिर गए जहाँ उन्होंने विधिवत मंगोलिया मंदिर का उद्घाटन किया।उद्घाटन के बाद थोड़ी देर मंगोलिया मंदिर में रुके।उसके बाद भगवान बुद्ध के 80 फुट प्रतिमा का दर्शन कर रात्रि विश्राम के लिए महाबोधि होटल पहुंचे।जहां से रविवार को सुबह सड़क मार्ग से राजगीर व नालंदा के प्रस्थान करेंगे।और दोपहर 1:30 गया एयरपोर्ट लौटेंगे व वापस जाएंगे।कहा जा रहा है कि मंगोलिया राष्ट्रपति का बोधगया आगमन देश के लिए अच्छा संकेत है।
इसकी लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जिला प्रशासन की ओर से पुख्त इंतेजाम किया गया था चापे चापे पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई थीConclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.