ETV Bharat / bharat

राजस्थान : चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

राजस्थान के पांचौड़ी में एक सर्विस सेंटर में काम करने वाले युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी दी गई है. वीडियो में चोरी के आरोप में दो युवकों को बेरहमी से पीटा जा रहा है.

etvbharat
पीड़ित युवक
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:31 PM IST

नागौर : एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर दो युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है. इसके साथ ही एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने की बात भी सामने आई है. दोनों युवकों से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद भाजपा ने युवकों को दलित बताते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, '500 रुपये के लिए एक दलित युवक के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई और उसके प्राइवेट पार्ट में स्क्रू ड्राइवरा डाला गया. मीडिया में इंसाफ की बातें होतीं अगर भाजपा प्रदेश में ये घटना होती, पर चूंकि घटना कांग्रेस शासित राजस्थान में हुई, इसलिए शांति बनाए रखें. ये है कांग्रेस का असली दलित प्रेम...'

etvbharat
अमित मालवीय का ट्वीट

घटना नागौर जिले के पांचौड़ी थाने के करणु सर्विस सेंटर की है, जहां दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने मारपीट की. पीड़ित के भाई ने थाने में रिपोर्ट दी है. यह घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

बताया जा रहा है, कि घीसाराम और पन्नालाल दोनों युवक पांचौड़ी थाने के करणु गांव के बाइक सर्विस स्टेशन पर गए. जहां पर सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने दोनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी के साथ मारपीट की. दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज हुआ है.

ISI जासूस बताए जाने पर भड़के दिग्विजय, बोले- मोदी-शाह गिरफ्तार करने में अक्षम

इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है.

नागौर : एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर दो युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है. इसके साथ ही एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने की बात भी सामने आई है. दोनों युवकों से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद भाजपा ने युवकों को दलित बताते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, '500 रुपये के लिए एक दलित युवक के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई और उसके प्राइवेट पार्ट में स्क्रू ड्राइवरा डाला गया. मीडिया में इंसाफ की बातें होतीं अगर भाजपा प्रदेश में ये घटना होती, पर चूंकि घटना कांग्रेस शासित राजस्थान में हुई, इसलिए शांति बनाए रखें. ये है कांग्रेस का असली दलित प्रेम...'

etvbharat
अमित मालवीय का ट्वीट

घटना नागौर जिले के पांचौड़ी थाने के करणु सर्विस सेंटर की है, जहां दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने मारपीट की. पीड़ित के भाई ने थाने में रिपोर्ट दी है. यह घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

बताया जा रहा है, कि घीसाराम और पन्नालाल दोनों युवक पांचौड़ी थाने के करणु गांव के बाइक सर्विस स्टेशन पर गए. जहां पर सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने दोनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी के साथ मारपीट की. दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज हुआ है.

ISI जासूस बताए जाने पर भड़के दिग्विजय, बोले- मोदी-शाह गिरफ्तार करने में अक्षम

इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.