नागौर : एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर दो युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है. इसके साथ ही एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने की बात भी सामने आई है. दोनों युवकों से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद भाजपा ने युवकों को दलित बताते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, '500 रुपये के लिए एक दलित युवक के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई और उसके प्राइवेट पार्ट में स्क्रू ड्राइवरा डाला गया. मीडिया में इंसाफ की बातें होतीं अगर भाजपा प्रदेश में ये घटना होती, पर चूंकि घटना कांग्रेस शासित राजस्थान में हुई, इसलिए शांति बनाए रखें. ये है कांग्रेस का असली दलित प्रेम...'
घटना नागौर जिले के पांचौड़ी थाने के करणु सर्विस सेंटर की है, जहां दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने मारपीट की. पीड़ित के भाई ने थाने में रिपोर्ट दी है. यह घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है, कि घीसाराम और पन्नालाल दोनों युवक पांचौड़ी थाने के करणु गांव के बाइक सर्विस स्टेशन पर गए. जहां पर सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने दोनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी के साथ मारपीट की. दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज हुआ है.
ISI जासूस बताए जाने पर भड़के दिग्विजय, बोले- मोदी-शाह गिरफ्तार करने में अक्षम
इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है.