ETV Bharat / bharat

ट्विटर गर्ल 'पीहू' ने तोड़ा दम, ये मशहूर फिल्मेकर लेना चाहते थे गोद - नागौर समाचार

सोशल मीडिया पर फेमस हुई लावारिस नवजात बच्ची पीहू को बचाया नहीं जा सका. 11 जून को राजस्थान के बरनेल गांव में कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची ने जयपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया है. बच्ची पीहू को फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी और उनकी पत्नी गोद लेना चाहते थे.

नवजात बच्ची पीहू.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 3:11 PM IST

नागौर: राजस्थान के बरनेल गांव में करीब 25 दिन पहले कचरे के ढेर में मिली और फिर रातों-रात सोशल मीडिया पर फेमस हुई 'पीहू' को बचाया नहीं जा सका. उसने सोमवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में दम तोड़ दिया. मशहूर फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी और उनकी पत्रकार पत्नी साक्षी जोशी उसे गोद लेना चाहते थे. बच्ची की मौत पर कापड़ी ने ट्वीट कर दुख जताया.

नवजात बच्ची पीहू ने ऐसे हुई फेमस.

आपको बता दें कि 11 जून को बरनेल गांव में एक नवजात बच्ची कचरे के ढेर में मिली थी. उसे 12 जून को जायल अस्पताल से नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. यहां करीब 19 दिन तक वह महिला विंग की गहन जांच इकाई में मौत से लड़ती रही. लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो 6 दिन पहले नागौर के डॉक्टरों ने उसे जोधपुर के उम्मेद अस्पताल रेफर किया था. वहां से दूसरे दिन उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में भी इस बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. उसने आखिरकार सोमवार को दम तोड़ दिया.

बता दें कि जिले की जायल तहसील के बरनेल गांव में गत 11 जून को नवजात कन्या कचरे के ढेर पर मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर नवजात कन्या को बड़ी खाटू पुलिस ने एम्बुलेंस से जायल के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागौर रेफर किया गया था. जिला बाल कल्याण समिति, नागौर के निर्देश पर चिकित्सकीय टीम जेएलएन में उसका इलाज कर रही थी.

नागौर: राजस्थान के बरनेल गांव में करीब 25 दिन पहले कचरे के ढेर में मिली और फिर रातों-रात सोशल मीडिया पर फेमस हुई 'पीहू' को बचाया नहीं जा सका. उसने सोमवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में दम तोड़ दिया. मशहूर फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी और उनकी पत्रकार पत्नी साक्षी जोशी उसे गोद लेना चाहते थे. बच्ची की मौत पर कापड़ी ने ट्वीट कर दुख जताया.

नवजात बच्ची पीहू ने ऐसे हुई फेमस.

आपको बता दें कि 11 जून को बरनेल गांव में एक नवजात बच्ची कचरे के ढेर में मिली थी. उसे 12 जून को जायल अस्पताल से नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. यहां करीब 19 दिन तक वह महिला विंग की गहन जांच इकाई में मौत से लड़ती रही. लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो 6 दिन पहले नागौर के डॉक्टरों ने उसे जोधपुर के उम्मेद अस्पताल रेफर किया था. वहां से दूसरे दिन उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में भी इस बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. उसने आखिरकार सोमवार को दम तोड़ दिया.

बता दें कि जिले की जायल तहसील के बरनेल गांव में गत 11 जून को नवजात कन्या कचरे के ढेर पर मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर नवजात कन्या को बड़ी खाटू पुलिस ने एम्बुलेंस से जायल के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागौर रेफर किया गया था. जिला बाल कल्याण समिति, नागौर के निर्देश पर चिकित्सकीय टीम जेएलएन में उसका इलाज कर रही थी.

Intro:नागौर के बरनेल गांव में करीब 25 दिन पहले कचरे के ढेर में लावारिस मिली। जिले के सबसे बड़े अस्पताल पहुंची। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पीहू नाम दिया। तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो पहले जोधपुर और फिर प्रदेश के सबसे बड़े जेके लोन अस्पताल जयपुर में रैफर किया गया। लेकिन तमाम जद्दोजहद के बाद भी 'पीहू' को नहीं बचाया जा सका। उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। उस बच्ची को फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी और उनकी पत्नी गोद लेना चाहते थे।Body:नागौर. बरनेल गांव में करीब 25 दिन पहले कचरे के ढेर में मिली और फिर रातों-रात सोशल मीडिया पर फैमस हुई 'पीहू' को बचाया नहीं जा सका। उसने सोमवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में दम तोड़ दिया। मशहूर फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी और उनकी पत्रकार पत्नी साक्षी जोशी उसे गोद लेना चाहते थे। बच्ची की मौत पर कापड़ी ने ट्वीट कर दुख जताया।
आपको बता दें कि 11 जून को बरनेल गांव में एक नवजात बच्ची कचरे के ढेर में मिली थी। उसे 12 जून को जायल अस्पताल से नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां करीब 19 दिन तक वह महिला विंग की गहन जांच इकाई में मौत से लड़ती रही। लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो 6 दिन पहले नागौर के डॉक्टरों ने उसे जोधपुर के उम्मेद अस्पताल रैफर किया था। वहां से दूसरे दिन उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल रैफर कर दिया गया।Conclusion:लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में भी इस बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। उसने आखिरकार सोमवार को दम तोड़ दिया। फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी और उनकी पत्नी ने भी बच्ची की मौत पर दुख जताया है।
.....
बाइट- विनोद कापड़ी, फिल्म डायरेक्टर। (15 जून को वे नागौर आए। तब की है।)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.