नागौर: राजस्थान के बरनेल गांव में करीब 25 दिन पहले कचरे के ढेर में मिली और फिर रातों-रात सोशल मीडिया पर फेमस हुई 'पीहू' को बचाया नहीं जा सका. उसने सोमवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में दम तोड़ दिया. मशहूर फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी और उनकी पत्रकार पत्नी साक्षी जोशी उसे गोद लेना चाहते थे. बच्ची की मौत पर कापड़ी ने ट्वीट कर दुख जताया.
आपको बता दें कि 11 जून को बरनेल गांव में एक नवजात बच्ची कचरे के ढेर में मिली थी. उसे 12 जून को जायल अस्पताल से नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. यहां करीब 19 दिन तक वह महिला विंग की गहन जांच इकाई में मौत से लड़ती रही. लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो 6 दिन पहले नागौर के डॉक्टरों ने उसे जोधपुर के उम्मेद अस्पताल रेफर किया था. वहां से दूसरे दिन उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में भी इस बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. उसने आखिरकार सोमवार को दम तोड़ दिया.
बता दें कि जिले की जायल तहसील के बरनेल गांव में गत 11 जून को नवजात कन्या कचरे के ढेर पर मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर नवजात कन्या को बड़ी खाटू पुलिस ने एम्बुलेंस से जायल के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागौर रेफर किया गया था. जिला बाल कल्याण समिति, नागौर के निर्देश पर चिकित्सकीय टीम जेएलएन में उसका इलाज कर रही थी.