नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कश्मीर को लेकर ट्वीट करने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को घेरा. उन्होंने शाहिद अफ्रीदी के ट्वीट पर करारा जवाब दिया है.
दरअसल, भारतीय सरकार ने हाल ही में राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाया है, जिसके बाद अफरीदी ने कहा था कि वह कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं और इस बात को जाहिर करने के लिए वह नियंत्रण रेखा का दौरा करेंगे.
गंभीर ने अफरीदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तों, इस फोटो में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि उन्हें शाहिद अफरीदी को अगली बार शर्मिंदा करने के लिए क्या करना चाहिए, जिससे ये साबित हो सके कि शाहिद अभी भी बड़े नहीं हो सके हैं. मैं उनकी मदद के लिए बच्चों का ट्यूटोरियल ऑर्डर कर रहा हूं.'
पढ़ें: कराची एयरस्पेस बंद, पाक कर रहा है मिसाइल परीक्षण की तैयारी
उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग कभी बड़े नहीं होते हैं, वे क्रिकेट खेलते हैं लेकिन उम्र के साथ उनका दिमाग नहीं बढ़ता.
इससे पहले अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'चलिए हम सब एक देश के तौर पर एकजुट होकर प्रधानमंत्री के कश्मीर हॉर का हिस्सा बनते हैं. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मैं मजार-ए-कैद पर रहूंगा. मेरे साथ कश्मीरियों की एकजुटता के लिए जुड़िए. मैं जल्द ही एलओसी जाऊंगा.'