अमरावती: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को एग्जिट पोल के बारे में कहा कि ये वास्तविक परिणाम नहीं हैं. बीते 20 सालों में कोई सही एग्जिट पोल नहीं आया.
उपराष्ट्रपति ने कहा, 'एग्जिट पोल वास्तविक परिणाम नहीं होते. हमें यह समझना चाहिए. 1999 से अधिकतर एग्जिट पोल गलत हुए.'
नायडू ने गुंटुर में शुभचिंतकों को अनौपचारिक बैठक में संबोधित किया. यहां उन्होंने उपराष्ट्रपति का अभिनंदन किया.
मौजूदा आम चुनाव का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि हर पार्टी (अपनी जीत के बारे में) आश्वस्त रहती है.
पढ़ें: विपक्षी खेमे में हलचल तेज, Exit पोल को किया खारिज
उन्होंने कहा, '(मतगणना के दिन) 23 तारीख तक हर कोई अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन करता है. इसका कोई आधार नहीं होता. इसलिए हमें 23 तक इंतजार करना चाहिए.'
नायडू ने कहा, 'देश और राज्य को एक कुशल नेता और स्थिर सरकार की जरूरत होती है, चाहे जो हो. बस इतना ही.'
उपराष्ट्रपति ने कहा कि समाज में बदलाव राजनीतिक दलों में बदलाव के साथ होना चाहिए.