ETV Bharat / bharat

कश्मीर पर ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, सीएए को आंतरिक मामला बताया

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:16 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा अंतिम चरण में है. ट्रंप ने मीडिया को संबोधित करते हुए एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात दोहराई. वहीं दिल्ली हिंसा को लकेर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इसपर पीएम मोदी से चर्चा नहीं की. उन्होंने ये भी कहा कि भारत में सबको धार्मिक स्वतंत्रता है और भारत ने इस दिशा में काफी काम किया है. पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत दौरा

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा अंतिम चरण में है. इस दौरन उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात दोहराई है. ट्रंप ने संशोधित नागरिकता कानून को भारत का आंतरिक मामला बताया.

संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे को भारत को देखना है और वह किसी विवाद में पड़कर अपनी दो दिवसीय शानदार भारत यात्रा को खराब नहीं करना चाहते.

मीडिया से बात करते ट्रंप

वहीं एक मीडियाकर्मी ने ट्रंप से दिल्ली हिंसा पर सवाल पूछा. इस पर ट्रंप ने कहा कि मैंने पीएम मोदी के साथ चर्चा नहीं की, यह भारत पर निर्भर है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सबको धार्मिक स्वतंत्रता है. भारत ने इस दिशा में काफी काम किया है.

इस सवाल पर कि क्या उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव के आरोपों संबंधी मुद्दे को मोदी के समक्ष वार्ता में उठाया तो उन्होंने कहा, 'हमने इस पर चर्चा की; प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि वह मुसलमानों के साथ काफी करीब से मिलकर काम करते हैं.'

मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा-

  • सीएए भारत का आंतरिक मुद्दा है.
  • अल्पसंख्यकों पर ट्रंप ने कहा कि मोदी धार्मिक स्वतंत्रता में विश्वास रखते हैं.
  • पीएम मोदी से अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर चर्चा हुई.
  • पीएम मोदी सभी लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं.
  • बाकी देशों की तुलना में भारत में ज्यादा धार्मिक आजादी.
  • पाकिस्तान में जो हो रहा है उसे दुनिया जानती है.
  • भारत-पाक मिलकर कश्मीर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं.
  • अमेरिका के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार है.
  • भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर खरीद रहा है.
  • मोदी एक शानदार नेता हैं, भारत एक 'अद्भुत देश' है.
  • अमेरिका ने ऊर्जा के क्षेत्र में भारत से साथ समझौता किया है.
  • पीएम मोदी से कोरोना वायरस पर भी चर्चा हुई.
  • कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है.
  • अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को भारत होते देखना चाहेगा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस पर चर्चा की.

पढ़ें-भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सौदे पर सहमति, ट्रेड पर जारी रहेगी बातचीत

ट्रंप ने अपनी यात्रा के दूसरे एवं अंतिम दिन मोदी के साथ समग्र वार्ता की और कहा कि यह दो दिन बहुत बढ़िया और बहुत शानदार रहे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने तालिबान के साथ शांति समझौते के मुद्दे पर मोदी के साथ चर्चा की. भारत, अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को मूर्त रूप लेते हुए देखना चाहता है.

पढ़ें-रक्षा और सुरक्षा को लेकर भारत-अमेरिका एकमत : विदेश मंत्रालय

उन्होंने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर कहा कि हम इसके काफी करीब हैं.

ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर काबू पाने के बारे में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जितना मैंने किया उससे ज्यादा किसी ने किया है. ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटने पर कहा कि रूस, सीरिया और ईरान को ऐसा करना चाहिए.

पढ़ें-राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का औपचारिक स्वागत, राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि, किया पौधरोपण

इससे पहले पीएम मोदी के साथ वार्ता करने के बाद दोनों ने कई अहम मुद्दों पर साझा बयान जारी किए. बयान में कहा गया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर भविष्य में भी बातचीत जारी रहेगी.

पढ़ें-ट्रंप ने भारतीय निवेशकों को अमेरिका आने का न्योता दिया

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा अंतिम चरण में है. इस दौरन उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात दोहराई है. ट्रंप ने संशोधित नागरिकता कानून को भारत का आंतरिक मामला बताया.

संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे को भारत को देखना है और वह किसी विवाद में पड़कर अपनी दो दिवसीय शानदार भारत यात्रा को खराब नहीं करना चाहते.

मीडिया से बात करते ट्रंप

वहीं एक मीडियाकर्मी ने ट्रंप से दिल्ली हिंसा पर सवाल पूछा. इस पर ट्रंप ने कहा कि मैंने पीएम मोदी के साथ चर्चा नहीं की, यह भारत पर निर्भर है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सबको धार्मिक स्वतंत्रता है. भारत ने इस दिशा में काफी काम किया है.

इस सवाल पर कि क्या उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव के आरोपों संबंधी मुद्दे को मोदी के समक्ष वार्ता में उठाया तो उन्होंने कहा, 'हमने इस पर चर्चा की; प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि वह मुसलमानों के साथ काफी करीब से मिलकर काम करते हैं.'

मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा-

  • सीएए भारत का आंतरिक मुद्दा है.
  • अल्पसंख्यकों पर ट्रंप ने कहा कि मोदी धार्मिक स्वतंत्रता में विश्वास रखते हैं.
  • पीएम मोदी से अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर चर्चा हुई.
  • पीएम मोदी सभी लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं.
  • बाकी देशों की तुलना में भारत में ज्यादा धार्मिक आजादी.
  • पाकिस्तान में जो हो रहा है उसे दुनिया जानती है.
  • भारत-पाक मिलकर कश्मीर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं.
  • अमेरिका के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार है.
  • भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर खरीद रहा है.
  • मोदी एक शानदार नेता हैं, भारत एक 'अद्भुत देश' है.
  • अमेरिका ने ऊर्जा के क्षेत्र में भारत से साथ समझौता किया है.
  • पीएम मोदी से कोरोना वायरस पर भी चर्चा हुई.
  • कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है.
  • अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को भारत होते देखना चाहेगा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस पर चर्चा की.

पढ़ें-भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सौदे पर सहमति, ट्रेड पर जारी रहेगी बातचीत

ट्रंप ने अपनी यात्रा के दूसरे एवं अंतिम दिन मोदी के साथ समग्र वार्ता की और कहा कि यह दो दिन बहुत बढ़िया और बहुत शानदार रहे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने तालिबान के साथ शांति समझौते के मुद्दे पर मोदी के साथ चर्चा की. भारत, अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को मूर्त रूप लेते हुए देखना चाहता है.

पढ़ें-रक्षा और सुरक्षा को लेकर भारत-अमेरिका एकमत : विदेश मंत्रालय

उन्होंने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर कहा कि हम इसके काफी करीब हैं.

ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर काबू पाने के बारे में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जितना मैंने किया उससे ज्यादा किसी ने किया है. ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटने पर कहा कि रूस, सीरिया और ईरान को ऐसा करना चाहिए.

पढ़ें-राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का औपचारिक स्वागत, राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि, किया पौधरोपण

इससे पहले पीएम मोदी के साथ वार्ता करने के बाद दोनों ने कई अहम मुद्दों पर साझा बयान जारी किए. बयान में कहा गया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर भविष्य में भी बातचीत जारी रहेगी.

पढ़ें-ट्रंप ने भारतीय निवेशकों को अमेरिका आने का न्योता दिया

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.