मुंबई : टीआरपी स्कैम में एक निजी न्यूज चैनल की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. क्राइम ब्रांच के बाद अब मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू यानी आर्थिक अपराध शाखा भी न्यूज चैनल की वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी. डीसीपी पराग मनेरे, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ मिलकर चैनल के सीएफओ शिवा सुंदरम से पूछताछ करेंगे.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) से छेड़छाड़ करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने कहा था कि इस मामले के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
टीआरपी के आधार पर यह फैसला किया जाता है कि कौन सा टीवी कार्यक्रम सबसे ज्यादा देखा गया. यह दर्शकों की पसंद और किसी चैनल की लोकप्रियता भी इंगित करता है.
पढ़ें- फर्जी टीआरपी रैकेट के गिरोह का पर्दाफाश, दो मराठी चैनलों के मालिक गिरफ्तार
मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि एक राष्ट्रीय टीवी चैनल भी टीआरपी गिरोह में शामिल है. इस चैनल द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की गई थी.