हैदराबाद : देश में तीन तलाक प्रावधान बनने के बाद भी मामला नहीं रुक रहा है. आज हैदराबाद में एक महिला ने तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. महिला ने कहा कि उसके पति ने उसे तीन तलाक इसलिए दे दिया, कथित रुप से उसके दांत बड़े हैं. महिला ने कहा मुझे न्याय चाहिए.
महिला ने बताया कि उसकी शादी 27 जून को हुई थी. उसके पति ने तीन महीने बाद ही उसे एक ही दिन में तीन बार तलाक कह कर छोड़ दिया. जब उसने पति के पास फोन किया तो उसने कहा कि हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है.
महिला ने कहा मेरे घर वाले जब तक पैसे रुपये देते रहे तब तक बड़े प्यार से रहते थे. जब देना बंद कर दिए तो मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद 10 दिन तक मुझे घर में बंद कर दिए थे. किसी से बात नहीं करना देते थे यहां तक कि मेरे घर वालों से भी बात नहीं करने दिए.
महिला ने कहा कि मेरे पति और मेरी मुझे मारते थे और बाते सुनाते थे. मेरी पति ने कहा कि तुम्हारे दांत बड़े हैं तुम मुझे पंसद नहीं थी मेरी मां ने जबरन शादी कराया है.
पढ़ें : कोर्ट जा रही महिला को पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज
जुलाई में मेरी तबियत खराब हो गई उसके बाद मैं मुझे मेरे मायके भेज दिया गया. कुछ दिन बाद हमने स्थानीय पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने मेरे घर आकर उसने मेरी मां से झगड़ा किया और मुझे तीन बार तलाक कह कर चले गए. उसके बाद से उनका फोन बंद बता रहा था. एक दिन उनका फोन लगा तो उन्होंने कहा कि हमारे बीच क्या रिश्ता है. मैं तुम्हें तलाक दे चुका हूं.
महिला ने कहा मुझे इंसाफ चाहिए.