ETV Bharat / bharat

UP के इस जिला अस्पताल में पसरी है बदहाली, टॉर्च की रोशनी में हो रहा है इलाज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के अस्पताल में पावर सप्लाई ठप्प होने के कारण डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

अंधेरे में इलाज करते डॉक्टर
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:06 PM IST

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में पावर सप्लाई के लिए आई केबिल में खराबी हो जाने से अस्पताल में दो दिनों से बत्ती गुल है. इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

अस्पताल में बिजली न होने के कारण डॉक्टर टार्च की रोशनी में डॉक्टर इलाज कर रहे है. वैकल्पिक व्यवस्ता के तौर पर जरनेटर भी पूरी तरह से काम नही कर पा रहे है. उमस भरी गर्मी में अस्पताल में भर्ती मरीजों का बुरा हाल हो रहा है.

बेड के ऊपर पंखा लगा तो है लेकिन बिजली सप्लाई न होने से ये बंद है मरीजों के तीमारदारों हाथ से पंखा कर हवा कर रहे है.तीमारदारो का कहना है कि बिजली नही होने से काफी परेशानी हो रही है और अस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

तामीरदार

एक मरीज के तामीरदार दीपक राय का कहना है कि जिला अस्पताल में बिजली नही होने से दिनभर तो किसी तरह सभी का गुजारा हो गया लेकिन सूर्य अस्त होने के साथ ही ये संकट और गहराता गया इमरजेंसी में इलाज को आये मरीजो को डॉ मोबाइल के टार्च जलाकर उपचार कर है.

पढ़ें- बेटे की लाश गोद में लेकर भटकता रहा लाचार बाप, अस्पताल ने नहीं दिया वाहन

वहीं, एक और तामीरदार अभिषेक ने बताया कि जिला अस्पताल के इमरजेन्सी में पिताजी को इलाज कराने आये है लेकिन यहां न तो लाइट है और न ही पंखे चल रहे है डॉ मोबाइल के फ़्लैश से मरीज को इंजेक्शन लगा रहे है.

पी के मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी के मिश्रा ने कहा कि जिला अस्पताल में बिजली की कोई खास समस्या नहीं है केबल में फॉल्ट आया है जिसे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए एक अलग से फीस सप्लाई दिया जाता है ताकि बैकअप मिलता रहे लेकिन गर्मी के दिनों में अक्सर बिजली की दिक्कत आती रहती है ऐसी कोई जरूरी बात नहीं है यह तो आम बात है.

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में पावर सप्लाई के लिए आई केबिल में खराबी हो जाने से अस्पताल में दो दिनों से बत्ती गुल है. इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

अस्पताल में बिजली न होने के कारण डॉक्टर टार्च की रोशनी में डॉक्टर इलाज कर रहे है. वैकल्पिक व्यवस्ता के तौर पर जरनेटर भी पूरी तरह से काम नही कर पा रहे है. उमस भरी गर्मी में अस्पताल में भर्ती मरीजों का बुरा हाल हो रहा है.

बेड के ऊपर पंखा लगा तो है लेकिन बिजली सप्लाई न होने से ये बंद है मरीजों के तीमारदारों हाथ से पंखा कर हवा कर रहे है.तीमारदारो का कहना है कि बिजली नही होने से काफी परेशानी हो रही है और अस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

तामीरदार

एक मरीज के तामीरदार दीपक राय का कहना है कि जिला अस्पताल में बिजली नही होने से दिनभर तो किसी तरह सभी का गुजारा हो गया लेकिन सूर्य अस्त होने के साथ ही ये संकट और गहराता गया इमरजेंसी में इलाज को आये मरीजो को डॉ मोबाइल के टार्च जलाकर उपचार कर है.

पढ़ें- बेटे की लाश गोद में लेकर भटकता रहा लाचार बाप, अस्पताल ने नहीं दिया वाहन

वहीं, एक और तामीरदार अभिषेक ने बताया कि जिला अस्पताल के इमरजेन्सी में पिताजी को इलाज कराने आये है लेकिन यहां न तो लाइट है और न ही पंखे चल रहे है डॉ मोबाइल के फ़्लैश से मरीज को इंजेक्शन लगा रहे है.

पी के मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी के मिश्रा ने कहा कि जिला अस्पताल में बिजली की कोई खास समस्या नहीं है केबल में फॉल्ट आया है जिसे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए एक अलग से फीस सप्लाई दिया जाता है ताकि बैकअप मिलता रहे लेकिन गर्मी के दिनों में अक्सर बिजली की दिक्कत आती रहती है ऐसी कोई जरूरी बात नहीं है यह तो आम बात है.

Intro:बलिया

एंकर--बलिया के जिला अस्पताल में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है अस्पताल के पावर सप्लाई के लिए आई केबिल में खराबी हो जाने से अस्पताल में दो दिनों से बिजली की समस्या आ गई है जिससे मरीजो का बुरा हाल है वही रात को मोबाइल और टार्च की रोशनी में डॉक्टर इलाज कर रहे है।


Body:vo1--अस्पतालों में जहां 24 घंटे बिजली देने के लिए सरकार ने दावे किए है बलिया के जिला अस्पताल में दो दिनों ये ये सप्लाई बाधित हो गई है वैकल्पिक व्यवस्ता के तौर पर जरनेटर भी पूरी तरह से काम।नही कर पा रहे है। उमस भरी गर्मी में अस्पताल में भर्ती मरीजों का बुरा हाल हो रहा है। बेड के ऊपर पंखा लगा तो है लेकिन बिजली सप्लाई न होने से ये बंद है मरीजो के तीमारदारों हाथ से पंखा कर हवा कर रहे है। तीमारदारो का कहना है कि बिजली नही होने से काफी परेशानी हो रही है और अस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है

बाइट1--दीपक राय--तीमारदार

vo2--जिला अस्पताल में बिजली नही होने से दिनभर तो किसी तरह सभी का गुजारा हो गया लेकिन सूर्य अस्त होने के साथ ही ये संकट और गहराता गया इमरजेंसी में इलाज को आये मरीजो को डॉ मोबाइल के टार्च जलाकर उपचार कर है तीमारदार अभिषेक ने बताया कि जिला अस्पताल के इमरजेन्सी में पिताजी को इलाज कराने आये है लेकिन यहां न तो लाइट है और न ही पंखे चल रहे है डॉ मोबाइल के फ़्लैश से मरीज को इंजेक्शन लगा रहे है
बाइट2--अभिषेक----तीमारदार


Conclusion:vo3-- जिस अस्पताल में 24 घंटे बिजली की सप्लाई होनी थी वहां के बिल के फॉल की वजह से मरीज और उनके तीमारदार परेशान हो रहे हैं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में बिजली की कोई खास समस्या नहीं है केबल में फॉल्ट आया है जिसे ही किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए एक अलग से फीस सप्लाई दिया जाता है ताकि बैकअप मिलता रहे लेकिन गर्मी के दिनों में अक्सर बिजली की दिक्कत आती रहती है ऐसी कोई जरूरी बात नहीं है यह तो आम बात है

बाइट3--पीके मिश्रा---सीएमओ

फाइनल पीटीसी

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785040
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.