पटना : बिहार में पटना के बिहटा के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर कामख्या से लोक मान्य तिलक जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. दरअसल यहां चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और इंजन सात बोगी को लेकर आगे निकल गया. गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
बिहटा और नेउरा के बीच कामख्या से लोकमान्य तिलक स्टेशन जा रही ट्रेन नंबर 02520 सुविधा स्पेशल के दो भागों में बंट जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में अचानक जोर से आवाज होने पर यात्री सकते में आ गए. यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसे सुनकर ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और बड़ा हादसा टल गया.
एक किलोमीटर पीछे छूटी बोगियां
ट्रेन की आधी बोगियां करीब किलोमीटर पीछे छूट गई थी. यात्रियों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी रेलवे पटरी की ओर दौड़े. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर रेल मंडल के आला अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे. जहां लगभग दो घंटे के बाद रेलवे यातायात को सुचारु रूप से चालू कराया गया. वहीं, इस घटना के बाद से हावड़ा-दिल्ली रेलवे मार्ग बाधित रहा जिसके कारण कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं.
पढ़ें - नवरात्र पर महिलाओं को तोहफा, कल से दोबारा शुरू होगी मुंबई लोकल ट्रेन
पहले ही चार घंटे लेट थी ट्रेन
ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन पहले से ही चार घंटे लेट चली थी और बीच में ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने से सभी यात्री घबरा गए. यह पूरी तरह से रेलवे की लापरवाही है जो बिना देखरेख के ट्रेन चला रही है और इस तरह की घटना आए दिन हो रही है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन तेज गति से नहीं थी ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. रेलवे के इंजीनियर की मदद से कपलिंग को जोड़ा गया और ट्रेन को लोकमान्य तिलक स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया.