ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : बर्फबारी का लुत्फ उठाने चंद्रशिला टाॅप पर पहुंचे रहे सैलानी

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 2:31 PM IST

लगातार हो रही बर्फबारी में जहां उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, इन बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक चंद्रशिला टॉप पहुंच रहे हैं.

snowfall
snowfall

रुद्रप्रयाग : उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तृतीय केदार तुंगनाथ से एक किमी ऊपर स्थित चंद्रशिला में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का आंनद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक तुंगनाथ और चंद्रशिला पहुंच रहे हैं.

हिमालयी क्षेत्रों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी का असर निचले क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है, जहां ठंड से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. चोपता से चार किमी ऊपर स्थित चंद्रशिला में इन दिनों बर्फबारी जारी है. तुंगनाथ जाने वाले पर्यटक एक किमी का पैदल ट्रैक करके बर्फबारी का आनंद लेने के लिए चंद्रशिला पहुंच रहे हैं.

चंद्रशिला टाॅप पहुंचे रहे सैलानी

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता में इन दिनों हो रही बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी घुमक्कड़ी के शौकीन लोग कपाट बंद होने के बावजूद भी तुंगनाथ मंदिर परिसर तक पहुंच रहे हैं.

पढ़ें :- हिमालय में यहां दिखा दुर्लभ स्नो लेपर्ड और भूरा भालू

सैलानियों का कहना है कि यहां के वातावरण में घुली आत्मिक शांति उन्हें यहां खींच लाती है. यहां के छोटे से छोटे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन के नजरिए से विकसित करने की आवश्यकता है.

रुद्रप्रयाग : उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तृतीय केदार तुंगनाथ से एक किमी ऊपर स्थित चंद्रशिला में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का आंनद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक तुंगनाथ और चंद्रशिला पहुंच रहे हैं.

हिमालयी क्षेत्रों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी का असर निचले क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है, जहां ठंड से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. चोपता से चार किमी ऊपर स्थित चंद्रशिला में इन दिनों बर्फबारी जारी है. तुंगनाथ जाने वाले पर्यटक एक किमी का पैदल ट्रैक करके बर्फबारी का आनंद लेने के लिए चंद्रशिला पहुंच रहे हैं.

चंद्रशिला टाॅप पहुंचे रहे सैलानी

मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता में इन दिनों हो रही बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी घुमक्कड़ी के शौकीन लोग कपाट बंद होने के बावजूद भी तुंगनाथ मंदिर परिसर तक पहुंच रहे हैं.

पढ़ें :- हिमालय में यहां दिखा दुर्लभ स्नो लेपर्ड और भूरा भालू

सैलानियों का कहना है कि यहां के वातावरण में घुली आत्मिक शांति उन्हें यहां खींच लाती है. यहां के छोटे से छोटे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन के नजरिए से विकसित करने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.