ETV Bharat / bharat

भारतीय पर्यटकों की मौत के मामले में नेपाल सरकार ने गठित की जांच कमेटी

नेपाल में एक रिजॉर्ट के कमरे में एक हीटर से संदिग्ध गैस रिसाव के कारण मंगलवार को चार बच्चों समेत आठ भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

8 tourists from Kerala found dead in a hotel in nepal
केरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के एक होटल में मिली लाश
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:52 PM IST

नेपाल : केरल के आठ पर्यटक दमन के एक रिसॉर्ट में मृत पाए गए. पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह राठौर ने बताया कि रिजॉर्ट के कमरे में बेहोश मिले इन भारतीय नागरिकों को एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मामले को लेकर नेपाल की सरकार ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

इससे पहले मकवानपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के दम घुटने के कारण बेहोश होने की आशंका है.

काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया, 'सभी आठ लोगों को हवाई मार्ग से काठमांडू के एक अस्पताल लाया गया. भारतीय मिशन के एक चिकित्सक को भी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए तुरन्त संबंधित अस्पताल भेजा गया.' उन्होंने कहा, 'हमें अब सूचित किया गया है कि सभी आठ मरीज जीवित नहीं है.'

tourists-from-kerala-found-dead-in-hotel-in-nepal
घटना में शिकार हुआ मृतक परिवार

गौरतलब है कि ये 8 पर्यटक एक समूह का हिस्सा थे. मृतकों की पहचान प्रवीण कृष्णन नायर (39), शरन्या शशि (34), श्रीभद्र प्रवीण (9), अभिनव शरन्या नायर (9), रंजीत कुमार (39), आदथोल पुनाथिल, इंदु लक्ष्मी पीतांबरन रागलथा (34) और वैष्णव रंजीत (2) के रूप में हुई है.

दो दंपत्ति और चार बच्चे, 15 लोगों के उस समूह का हिस्सा थे जो केरल से पोखरा गया था. वे अपने घर वापस लौट रहे थे और सोमवार की रात मकवानपुर जिले के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे. रिजॉर्ट के प्रबंधक के अनुसार, ये लोग एक कमरे में रूके थे और उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए गैस हीटर चालू किया.

केरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के रिसॉर्ट में हुई मौत

प्रबंधक ने बताया कि पर्यटकों ने कुल चार कमरे बुक किये थे और उनमें से आठ लोग एक कमरे में रुके हुए थे और शेष अन्य कमरे में ठहरे थे. उन्होंने बताया कि कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजे अंदर से बंद थे.

भारतीय मिशन ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

तिरुवनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने नेपाल में मलयाली पर्यटकों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

उनके कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने पीड़ितों के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी लाने के वास्ते कदम उठाये हैं.

सुबह होटल के कर्मचारियों ने उन्हें कमरे में बेहोश पाया, लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी.

नेपाल : केरल के आठ पर्यटक दमन के एक रिसॉर्ट में मृत पाए गए. पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह राठौर ने बताया कि रिजॉर्ट के कमरे में बेहोश मिले इन भारतीय नागरिकों को एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मामले को लेकर नेपाल की सरकार ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

इससे पहले मकवानपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के दम घुटने के कारण बेहोश होने की आशंका है.

काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया, 'सभी आठ लोगों को हवाई मार्ग से काठमांडू के एक अस्पताल लाया गया. भारतीय मिशन के एक चिकित्सक को भी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए तुरन्त संबंधित अस्पताल भेजा गया.' उन्होंने कहा, 'हमें अब सूचित किया गया है कि सभी आठ मरीज जीवित नहीं है.'

tourists-from-kerala-found-dead-in-hotel-in-nepal
घटना में शिकार हुआ मृतक परिवार

गौरतलब है कि ये 8 पर्यटक एक समूह का हिस्सा थे. मृतकों की पहचान प्रवीण कृष्णन नायर (39), शरन्या शशि (34), श्रीभद्र प्रवीण (9), अभिनव शरन्या नायर (9), रंजीत कुमार (39), आदथोल पुनाथिल, इंदु लक्ष्मी पीतांबरन रागलथा (34) और वैष्णव रंजीत (2) के रूप में हुई है.

दो दंपत्ति और चार बच्चे, 15 लोगों के उस समूह का हिस्सा थे जो केरल से पोखरा गया था. वे अपने घर वापस लौट रहे थे और सोमवार की रात मकवानपुर जिले के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे. रिजॉर्ट के प्रबंधक के अनुसार, ये लोग एक कमरे में रूके थे और उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए गैस हीटर चालू किया.

केरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के रिसॉर्ट में हुई मौत

प्रबंधक ने बताया कि पर्यटकों ने कुल चार कमरे बुक किये थे और उनमें से आठ लोग एक कमरे में रुके हुए थे और शेष अन्य कमरे में ठहरे थे. उन्होंने बताया कि कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजे अंदर से बंद थे.

भारतीय मिशन ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

तिरुवनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने नेपाल में मलयाली पर्यटकों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

उनके कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने पीड़ितों के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी लाने के वास्ते कदम उठाये हैं.

सुबह होटल के कर्मचारियों ने उन्हें कमरे में बेहोश पाया, लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.