हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. महाराष्ट्र : औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, 16 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना रेल लाइन पर भयंकर हादसा हुआ है. यहां ट्रेन की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई.
2. कोरोना संकट : राहुल बोले- रणनीति बनाकर निकालना होगा रास्ता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से आम लोगों और प्रवासियों मजदूरों को हो रहीं मुश्किलों पर राहुल ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आलोचना करने का समय नहीं है.
3. 24 घंटे में आए 3,390 नए केस, संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार
देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले बढ़कर 56,342 हो गई है. वहीं इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,886 तक जा पहुंची है.
4.कोरोना से जंग में सभी दलों को एक साथ आना चाहिए : नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ऐसा संकट पहली बार आया है. इस संकट में हमें लोगों के रोजगार और उन्हें भी कोरोना से सुरक्षित रखना है. इसमें काफी कठिनाइयां हैं. इसलिए लॉकाडाउन लागू करते समय भी काफी चिंता करनी पड़ी. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करने के बाद ही प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है.
5. तीसरी बड़ी डील: रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदेगी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स
अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने रिलायंस जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा 11,367 करोड़ रुपए में हुआ है.
6. विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में 800 से अधिक लोग बीमार हैं.
7. प्रवासी श्रमिक और कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कामगारों/श्रमिकों को मनरेगा, एमएसएमई, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण तथा गौ-आश्रय स्थल से जोड़ते हुए रोजगार का प्रबंध किया जाए.
8. उत्तर प्रदेश : मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य स्थिर
मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश की राजधानी के मेदांता अस्पताल में पेट की समस्या के चलते भर्ती किया गया है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पिछले पांच दिनों से पेट की समस्या हो रही थी.
9. पति संग विदेश में फंसी राष्ट्रीय शूटर आयुषी गुप्ता, वतन वापसी की मांग
कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेशों के कई लोग विदेशों में फंसे हैं. ऐसे में अब केंद्र सरकार विदेशों में फंसे लोगों को लाने का काम शुरू करने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड रहने वाली भारत की नेशनल शूटर आयूषी और उनके पति सक्षम गुप्ता ने जाम्बिया से वतन वापसी की गुहार लगाई है.
10. छत्तीसगढ़ गैस रिसाव कांड : पेपर मिल सील, संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र के तेतला स्थित पेपर मिल में गैस रिसाव होने से सात लोग बीमार हो गए हैं. हादसे को छिपाने के आरोप में पेपर मिल संचालक और ऑपरेटर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं हादसे के बाद मिल को सील भी कर दिया गया है.