ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एलएसी विवाद : सैन्य वार्ता जारी, चीन ने भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध के बीच भारत और चीन की सेनाओं के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता हो रही है. इससे पहले भारत ने चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया. इससे चीन बिलबिला उठा. उसने भारत पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करने का आरोप लगा दिया.

2. भारत-चीन तनाव : एनएसए अजीत डोभाल ने की स्थिति की समीक्षा

पूर्वी लद्दाख में एलसीए पर 29/30 अगस्त की रात को, चीनी सैनिकों ने सैन्य और राजनयिक स्तर पर बनी पिछली सहमति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए उकसाने वाली गतिविधियों को अंजाम दिया.

3. एलएसी पर तनाव : जहां थी चीन की नजर, भारत ने उस पर कब्जा जमाया

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी 'रणनीतिक बिंदुओं' पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है. सूत्रों ने कहा कि खासी संख्या में चीनी सैनिक पैंगोंग सो के दक्षिणी तट की ओर बढ़ रहे थे, जिसका उद्देश्य उक्त क्षेत्र पर अतिक्रमण करना था. लेकिन भारतीय सेना ने उनके प्रयास को नाकाम करने के लिए महत्वपूर्ण तैनाती कर दी. यह ऊंचाई वाली स्थिति है. सेना ने ऐसा पैंगोंग सो क्षेत्र में 'एकतरफा' यथास्थिति बदलने के चीन की सेना (पीएलए) के असफल प्रयास के बाद किया.

4. रिश्तेदार के साथ हुए हादसे पर रैना ने पंजाब के सीएम से की कार्रवाई की मांग

लूटपाट में सुरेश रैना के फूफा के बाद अब घायल बुआ के बेटे की भी मौत हो गई है. रैना ने ट्वीट कर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

5. वायु प्रदूषण : मानव स्वास्थ्य के लिए बनता जा रहा सबसे बड़ा खतरा

प्रदूषण इंसानी सेहत के लिये एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है. हवा में प्रदूषण का एक कारण कुदरती जरिया है उड़ती हुई धूल. कारखानों के परिचालन या जंगल की आग से तमाम किस्म के हानिकारक कण हवा में दाखिल हो जाते हैं, जिनसे पर्यावरण में प्रदूषण फैलता रहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त चेतावनी दी है कि जीवन के लिए खतरनाक प्रदूषण किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

6. शाबाश! कुसुम ने मोबाइल लुटेरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, नहीं मानी हार

पंजाब में दो बाइक सवार लुटेरे रविवार को कुसुम कुमारी का मोबाइल फोन लेकर भाग रहे थे. जिसके बाद कुसुम ने एक योद्धा का रूप धारण कर लिया और अपना फोन वापस लेने के लिए लुटेरों से भिड़ गई. इस झड़प से लुटेरे ने कई बार कुसुम पर हमला किया, लेकिन बहादुर कुसुम तस से मस नहीं हुई और एक लुटेरे को पकड़ लिया.

7. सीबीएसई ने प्रोडक्टिव क्लासरूम ट्रेनिंग के लिए लॉन्च किया टीईआरएम

टीईआरएम फिलहाल दो विषयों विज्ञान और गणित के लिए शुरू किया जा रहा है. इसका उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को सक्षम बनाने के लिए प्रोडक्टिव क्लासरूम ट्रेनिंग (उत्पादक कक्षा प्रशिक्षण) शुरू करने में मदद करना है.

8. यूजीसी ने यूजी-पीजी कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी और पीजी प्रोग्राम में प्रोविजनल प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.

9. जेईई मेन और नीट परीक्षा के लिए दोबारा से आवेदन कर सकते हैं छात्र

जेईई मेन और नीट 2020 परीक्षाओं को स्थगित करने वाली याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. वहीं कोर्ट ने कहा कि जो छात्र परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें दोबारा से आवेदन करने की अनुमति है.

10. राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाला

अशोक लवासा द्वारा पद से इस्तीफा देने के बाद 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. उन्होंने मंगलवार को चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एलएसी विवाद : सैन्य वार्ता जारी, चीन ने भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध के बीच भारत और चीन की सेनाओं के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता हो रही है. इससे पहले भारत ने चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया. इससे चीन बिलबिला उठा. उसने भारत पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करने का आरोप लगा दिया.

2. भारत-चीन तनाव : एनएसए अजीत डोभाल ने की स्थिति की समीक्षा

पूर्वी लद्दाख में एलसीए पर 29/30 अगस्त की रात को, चीनी सैनिकों ने सैन्य और राजनयिक स्तर पर बनी पिछली सहमति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए उकसाने वाली गतिविधियों को अंजाम दिया.

3. एलएसी पर तनाव : जहां थी चीन की नजर, भारत ने उस पर कब्जा जमाया

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी 'रणनीतिक बिंदुओं' पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है. सूत्रों ने कहा कि खासी संख्या में चीनी सैनिक पैंगोंग सो के दक्षिणी तट की ओर बढ़ रहे थे, जिसका उद्देश्य उक्त क्षेत्र पर अतिक्रमण करना था. लेकिन भारतीय सेना ने उनके प्रयास को नाकाम करने के लिए महत्वपूर्ण तैनाती कर दी. यह ऊंचाई वाली स्थिति है. सेना ने ऐसा पैंगोंग सो क्षेत्र में 'एकतरफा' यथास्थिति बदलने के चीन की सेना (पीएलए) के असफल प्रयास के बाद किया.

4. रिश्तेदार के साथ हुए हादसे पर रैना ने पंजाब के सीएम से की कार्रवाई की मांग

लूटपाट में सुरेश रैना के फूफा के बाद अब घायल बुआ के बेटे की भी मौत हो गई है. रैना ने ट्वीट कर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

5. वायु प्रदूषण : मानव स्वास्थ्य के लिए बनता जा रहा सबसे बड़ा खतरा

प्रदूषण इंसानी सेहत के लिये एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है. हवा में प्रदूषण का एक कारण कुदरती जरिया है उड़ती हुई धूल. कारखानों के परिचालन या जंगल की आग से तमाम किस्म के हानिकारक कण हवा में दाखिल हो जाते हैं, जिनसे पर्यावरण में प्रदूषण फैलता रहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त चेतावनी दी है कि जीवन के लिए खतरनाक प्रदूषण किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

6. शाबाश! कुसुम ने मोबाइल लुटेरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, नहीं मानी हार

पंजाब में दो बाइक सवार लुटेरे रविवार को कुसुम कुमारी का मोबाइल फोन लेकर भाग रहे थे. जिसके बाद कुसुम ने एक योद्धा का रूप धारण कर लिया और अपना फोन वापस लेने के लिए लुटेरों से भिड़ गई. इस झड़प से लुटेरे ने कई बार कुसुम पर हमला किया, लेकिन बहादुर कुसुम तस से मस नहीं हुई और एक लुटेरे को पकड़ लिया.

7. सीबीएसई ने प्रोडक्टिव क्लासरूम ट्रेनिंग के लिए लॉन्च किया टीईआरएम

टीईआरएम फिलहाल दो विषयों विज्ञान और गणित के लिए शुरू किया जा रहा है. इसका उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को सक्षम बनाने के लिए प्रोडक्टिव क्लासरूम ट्रेनिंग (उत्पादक कक्षा प्रशिक्षण) शुरू करने में मदद करना है.

8. यूजीसी ने यूजी-पीजी कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए यूजी और पीजी प्रोग्राम में प्रोविजनल प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.

9. जेईई मेन और नीट परीक्षा के लिए दोबारा से आवेदन कर सकते हैं छात्र

जेईई मेन और नीट 2020 परीक्षाओं को स्थगित करने वाली याचिका को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. वहीं कोर्ट ने कहा कि जो छात्र परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें दोबारा से आवेदन करने की अनुमति है.

10. राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाला

अशोक लवासा द्वारा पद से इस्तीफा देने के बाद 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. उन्होंने मंगलवार को चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.