हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सीआईएससीई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं (आईएससीई) और 12वीं (आईएससी) कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
2. जनहित याचिका में पहले ही जताई गई थी विकास के एनकाउंटर की आशंका
अधिवक्ता घनश्याम उपाध्याय ने देर रात विकास दुबे को सुरक्षा दिए जाने को लेकर याचिका दायर की थी. अब विकास दुबे का एनकाउंटर हो जाने के बाद वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
3. विकास दुबे एनकाउंटर केस को लेकर कांग्रेस का यूपी सरकार पर निशाना
गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है.
4. सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज
एनआईए ने तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 किलोग्राम सोने की जब्ती के सिलसिले में सारथ, स्वप्ना सुरेश, फाजिल फरीद, संदीप नायर और अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत मामला दर्ज किया है.
5. उज्जैन पुलिस का वीडियो वायरल, कहा- 'उम्मीद है विकास कानपुर न पहुंचे'
कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया, जिसके बाद उज्जैन पुलिस का एक अनवेरीफाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर एनकाउंटर पर कई तरह सवाल खड़े हो रहे हैं.
6. कर्नाटक के सीएम घर से करेंगे काम, कार्यालय के कर्मचारी कोरोना संक्रमित
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह घर से ही अब काम करेंगे. बता दें कि उनके होम ऑफिस कृष्णा के कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
7. तेलंगाना पुलिस इस्तेमाल करेगी पैपिलॉन तकनीक, जानें खासियत
अपराधियों की पहचान जल्द हो सके इसलिए तेलंगाना फिंगरप्रिंट ब्यूरो जांच के लिए नई तकनीक 'पैपिलॉन' का उपयोग कर रहा है. इससे लावारिस शवों की पहचान, नए पासपोर्ट जारी करने के लिए की जाने वाली एसबी जांच आदि में पुलिस को मदद मिलेगी.
8. कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इस दौरान यूपी एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
9. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 26,506 नए पॉजिटिव केस, 475 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 26,506 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है. नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या 7,93,802 तक पहुंच गई है. इनमें 21,604 मरने वाले लोग भी शामिल हैं. आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
10. महाराष्ट्र : डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़, दो गिरफ्तार
मुंबई में कुछ अज्ञात लोगों ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.