हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. तीन महीने के भीतर दिल्ली की 48 हजार झुग्गियों को हटाएं : सुप्रीम कोर्ट
सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली में रेलवे ट्रैक के किनारे बनी 48,000 झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई तीन महीने के भीतर की जानी है. इस संबंध में पीठ का आदेश हाल ही में शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया. यह आदेश बीते 31 अगस्त को पारित किया गया था.
2. पैंगोंग झील क्षेत्र में तनाव के बीच सेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख लद्दाख के दौरे पर
सेना के सूत्रों ने बताया है कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर जारी विवाद के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं.
3. हेट स्पीच पर उठे विवाद को लेकर फेसबुक ने भाजपा विधायक को किया बैन
विदेशी अखबार में हेट स्पीच पर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस ने फेसबुक पर भाजपा के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया है. फेसबुक ने हेट स्पीच मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह को प्रतिबंधित कर दिया है.
4. जांच का 15वां दिन : रिया के पिता से सीबीआई, भाई से ईडी की पूछताछ
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 75 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. इस मामले को लेकर आज भी सीबीआई और ईडी की पूछताछ जारी है. वहीं सुशांत सिंह के पिता के वकील ने भी इस मामले को आत्यमहत्या नहीं हत्या का मामला करार दिया है.
5. भारत में फंसे 198 पाकिस्तानी बाघा बार्डर से लौटे अपने देश
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था जिस वजह से पाकिस्तान के कई लोग यहां फंस गए थे. आज 198 पाकिस्तानी नागरिक बाघा बार्डर से अपने देश के लिए रवाना हुए. जानकारी अनुसार अब तक 503 पाकिस्तानी नागरिक बाघा बार्डर से पाकिस्तान जा चुके हैं और 792 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से लौटे हैं.
6. चौंकाने वाले आंकड़े : देश में दिहाड़ी मजदूरों ने दी सबसे अधिक जान
भारत में 2019 में आत्महत्या के 1,39,123 मामले दर्ज किए गए हैं, जो साल 2018 के मुकाबले अधिक है. हालांकि, देश में किसानों की आत्महत्या के मामलों में मामूली गिरावट आई है, जबकि दिहाड़ी मजदूरों की आत्महत्या के मामले करीब आठ प्रतिशत बढ़ गए हैं.
7. पादरी पर नाबालिग को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप
गुजरात के अहमदाबाद में अमराईवाड़ी चर्च के पादरी पर अश्लील तस्वीरें भेजने, वायरल करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. पादरी नाबालिग लड़की को उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
8. कर्नाटक : बेंगलुरु हवाई अड्डे पर भारी मात्रा में मारिजुआना जब्त
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर भारी मात्रा में मारिजुआना जब्त किया गया. इन आठ किलोग्राम मारिजुआना की कीमत 1.28 करोड़ बताई जा रही है.
9. गुजरात के भावनगर में पांच ब्लैकबक की मौत, 25 से अधिक बचाए गए
गुजरात के भावनगर जिले में बाढ़ के पानी में डूबकर पांच ब्लैकबक (काला हिरण) की मौत हो गई है. इसके अलावा ब्लैकबक नेशनल पार्क की एक टीम द्वारा 25 से अधिक चिकारा को बचाया गया है.
10. रेलवे बोर्ड के इतिहास में पहली बार सीईओ की नियुक्ति, वीके यादव संभालेंगे पदभार
केंद्र सरकार ने वीके यादव को रेलवे बोर्ड का सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) नियुक्त किया है. रेलवे के इतिहास में पहला मौका है जब सीईओ का पद सृजित किया गया है और यादव रेलवे बोर्ड के पहले सीईओ होंगे. वह वर्तमान में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हैं.