हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आंदोलन जारी, केंद्र से बात करनी है या नहीं? किसान संगठन आज ले सकते हैं फैसला
किसान आंदोलन का 27वां दिन है. किसान नेताओं ने दावा किया कि वार्ता के लिए अगली तारीख के संबंध में केंद्र के पत्र में कुछ भी नया नहीं है. केंद्र के नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर हरियाणा और उत्तरप्रदेश से लगी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है.
2. जम्मू कश्मीर में 280 डीडीसी सीटों के लिए मतगणना शुरू
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है और केन्द्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी.
3. तमिलनाडु : एमजीआर की विरासत का दावा या इमेज ट्रैप
अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. रजनीकांत, कमलहासन और भाजपा तीन नए दावेदार सामने आ गए हैं. तीनों ही एमजीआर की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा कर रहे हैं. एमजीआर जब खुद सीएम थे, तो उनके समय में बहुत अधिक आर्थिक प्रगति नहीं हो सकी थी. इसके बावजूद हर नेता उनका नाम ले रहा है. आखिर क्यों, एक विश्लेषण ईटीवी भारत तमिलनाडु ब्यूरो चीफ एमसी राजन का.
4. यमुना एक्सप्रेस वे पर कार-कंटेनर की टक्कर में 5 लोग जिंदा जले
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ हो गया है. इस घटना में कार के अंदर सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसा विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर के कार में टकराने के बाद हुआ.कार सवार लखनऊ के बताए जा रहे हैं.
5. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,556 नए मामले, 301 लोगों की मौत
देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. पिछले पिछले 24 घंटों में 19,556 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,75,116 हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटों में 301 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद यह (मौत) आंकड़ा बढ़कर 1,46,111हो चुका है.
6. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का शताब्दी समारोह आज, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आज शताब्दी समारोह मनाया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे और शिक्षा मंत्री पोखरियाल विशिष्ट रूप से शामिल होंगे.
7. साल 2020 : दिग्गज राजनेता जो नहीं रहे...
हमने इस साल कई राजनीतिक हस्तियों को खो दिया. इसमें अहमद पटेल, जसवंत सिंह और राम विलास पासवान जैसे राजनेता शामिल हैं. इन नेताओं का योगदान हमेशा ही याद किया जाएगा. आइए जानते हैं कौन-कौन से नेताओं ने हमेशा-हमेशा के लिए हमें अलविदा कह दिया.
8. क्या प्लास्टिक के खतरे से निपट रहे हैं हम?
प्लास्टिक हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. इसके विषैले प्रभावों के बारे में विशेषज्ञों की बार-बार चेतावनी आने के बावजूद प्लास्टिक का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है. स्वच्छ भारत 2.0 के एक हिस्से के रूप में केंद्र ने प्लास्टिक कचरे के खतरे से निपटने पर विशेष जोर दिया है.
9.जहरीला पेयजल - भारी धातुओं से दूषित!
2016 में जारी, वर्ल्ड वाटर एड ’रिपोर्ट के अनुसार, हमारे देश में संरक्षित ताजे पानी की उपलब्धता सीमित है. केंद्र सरकार का अनुमान है कि हमारे देश की वर्तमान पानी की प्रति वर्ष आवश्यकता 110 करोड़ घन लीटर है. 2025 तक यह 120 करोड़ क्यूबिक लीटर होगा और 2050 तक यह 144 करोड़ घन लीटर हो जाएगा. पढ़ें खास रिपोर्ट...
10.बच्ची की हत्या के पीछे यौन उत्पीड़न था असली इरादा: एसआईटी
बच्ची के अपहरण और हत्या मामले की जांच कर रही एसआईटी के मुताबिक, बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या की गई है. बच्ची की मां ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.