1. शाह का रूपाणी और ठाकरे को तूफान से निबटने में मदद का भरोसा, तैयारियों का लिया जायजा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिमी समुद्री तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गुजरात और महाराष्ट्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया.
2. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 70 हजार के पार, 2,361 नए संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.90 लाख से अधिक हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना रोगी हैं. आज राज्य में 2300 से अधिक मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हजार के पार हो गई है.
3. जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, आतंकी का सफाया
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सुरक्षाकर्मियों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है.
4. 'ऑनलाइन रैली' से बिहार में चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी में शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले सप्ताह बिहार में लोगों को संबोधित करेंगे. उनकी यह रैली ऑनलाइन होगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बताया कि इस रैली से कम से कम एक लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
5. लॉकडाउन उल्लंघन : आजम खान के समधी ने खुद को बताया अमेरिकन पुलिस स्टॉफ, गिरफ्तार
यूपी के रामपुर में आजम खां के समधी रिजवान मोहम्मद खान और उनके बेटे को हिरासत में लिया गया है. उन पर लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने और पुलिस से बहस करने का आरोप है.
6. लद्दाख से 35 किमी दूर दिखा चीनी लड़ाकू विमान, भारत की पैनी नजर
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से करीब 35 किलोमीटर दूर चीनी लड़ाकू विमान उड़ते नजर आए. अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार यह विमान भारतीय सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर था. हालांकि भारतीय सेना चीन के हर कदम की नगरानी कर रही है.
7. मोदी कैबिनेट के अहम फैसले : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के बाद सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक हुई. केंद्रीय मंत्रियों- प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर ने कैबिनेट बैठक में लिए अहम फैसलों की जानकारी दी.
8. शिवसेना की दो टूक, पीएम मोदी 'सक्षम' नेता लेकिन गलतियों को कौन सुधारेगा
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखे एक संपादीय में सरकार से सवाल पूछते हुए कहा पीएम मोदी एक सक्षम नेता हैं, लेकिन पिछले छह वर्षों में सरकार द्वारा जो गलतियां हुईं हैं उनको कौन ठीक करेगा. लॉकडाउन और नोटबंदी के दौरान जिन्होंने नाहक अपने प्राण गंवाए उन्हें किस अमृत से जीवित किया जाएगा?
9. अमेरिका की सड़कों पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : ट्रंप
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में ट्रंप ने किसी भी तरह की अराजकता को स्वीकार नहीं किए जाने की बात कही है.
10. राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होंगे चुनाव
राज्यसभा की 18 सीटों के लिए इस महीने की 19 तारीख को चुनाव होंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी. इससे पहले यह चुनाव 26 मार्च को होना था. हालांकि कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था.