ETV Bharat / bharat

TOP 10 @10AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top national news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:25 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में, एक्यूआई पहुंचा 400 पार

दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. यहां की हवा में 'जहर' का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी के अधिकतक इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है.

2. भाजपा से लेकर आरजेडी तक, सभी दलों के घोषणापत्र में क्या है खास, यहां जानें

बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. उम्मीदवार लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, वहीं राजनीतिक दल भी नए-नए चुनावी वादों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. चाहे बीजेपी-जेडीयू हो या फिर विपक्षी पार्टी आरजेडी और कांग्रेस, इन सभी ने चुनाव में जीत के लिए कई बड़े एलान किए हैं.

3. पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता : भारत

भारत का कहना है कि लद्दाख में एलएसी गतिरोध का हल खोजने के लिए चीन के साथ बातचीत जारी है. दोनों पक्ष सीमा मुद्दे का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता के माध्यम से निकालने के प्रयास में हैं. जैसा कि आप जानते हैं, भारत और चीन एलएसी पर सीमावर्ती क्षेत्रों संबंधी मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से लगातार चर्चा कर रहे हैं.

4. पीएम मोदी आज करेंगे तीन चुनावी रैलियां, सीएम नीतीश भी होंगे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस समय बिहार में चुनावी पारा चरम पर है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी अपने भाषण में किन-किन मुद्दों को उठाते हैं और उनके निशाने पर कौन-कौन सी पार्टियां हैं.

5. अब भी आतंकियों को पनाह दे रहा पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकी संगठनों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाना जारी है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आतंकवादी घोषित किये गए मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम, जकीउर रहमान लखवी इत्यादि के विरुद्ध भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

6. 24 घंटे में 54,366 नए मामले, 69 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,366 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,61,312 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 690 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,306 हो गई है. बीते 24 घंटों में 20,303 की कमी के साथ सक्रिय मामले 6,95,509 हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 73,979 रही, जिसके बाद कुल 69,48,497 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

7. मुंबई : मॉल में भीषण आग, काबू पाने की कोशिशें जारी, दो जख्मी

मुंबई के नागपाड़ा में एक मॉल में लेवल लाइव की आग लग गई. रात से लगी इस आग पर लगातार काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इस घटना में अग्निशमन विभाग के दो कर्मचारी जख्मी हो गए.

8. ट्रंप और बाईडेन के बीच अंतिम बहस खत्म, इन मुद्दों पर दिए जवाब

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के बीच अंतिम बहस आज हुई. अमेरिकी समयानुसार रात के 9 बजे यह डिबेट शुरू हुई. बहस में कोरोना, चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा, कर और अफोर्डेबल केयर एक्ट समेत कई मुद्दों पर दोनों उम्मीदवारों से पूछा गया.

9. चीन में न्यू कोरोना वायरस वैक्सीन का तीसरा चरण परीक्षण संतोषजनक

चीन द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण किया गया. जिनकी रिपोर्ट में कोई गंभीर प्रतिकूल प्रतिक्रिया नजर नहीं आ रही है. वायरस के जीनोम अनुक्रमण का विश्लेषण करने से पता चला है कि वायरस का उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) स्पष्ट नहीं है.

10. गोवा : यात्री ने किया विमान में आतंकी के होने का दावा, गिरफ्तार

एअर इंडिया की दिल्ली-गोवा उड़ान में एक यात्री ने विमान में आतंकी के मौजूद होने का दावा किया. डाबोलिम हवाई अड्डा पुलिस थाने से सम्बद्ध एक अधिकारी ने बताया कि यात्री जिया उल हक (30) मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है, उसे विमान के उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में, एक्यूआई पहुंचा 400 पार

दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. यहां की हवा में 'जहर' का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी के अधिकतक इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है.

2. भाजपा से लेकर आरजेडी तक, सभी दलों के घोषणापत्र में क्या है खास, यहां जानें

बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. उम्मीदवार लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, वहीं राजनीतिक दल भी नए-नए चुनावी वादों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. चाहे बीजेपी-जेडीयू हो या फिर विपक्षी पार्टी आरजेडी और कांग्रेस, इन सभी ने चुनाव में जीत के लिए कई बड़े एलान किए हैं.

3. पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता : भारत

भारत का कहना है कि लद्दाख में एलएसी गतिरोध का हल खोजने के लिए चीन के साथ बातचीत जारी है. दोनों पक्ष सीमा मुद्दे का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता के माध्यम से निकालने के प्रयास में हैं. जैसा कि आप जानते हैं, भारत और चीन एलएसी पर सीमावर्ती क्षेत्रों संबंधी मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से लगातार चर्चा कर रहे हैं.

4. पीएम मोदी आज करेंगे तीन चुनावी रैलियां, सीएम नीतीश भी होंगे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस समय बिहार में चुनावी पारा चरम पर है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी अपने भाषण में किन-किन मुद्दों को उठाते हैं और उनके निशाने पर कौन-कौन सी पार्टियां हैं.

5. अब भी आतंकियों को पनाह दे रहा पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकी संगठनों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाना जारी है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आतंकवादी घोषित किये गए मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम, जकीउर रहमान लखवी इत्यादि के विरुद्ध भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

6. 24 घंटे में 54,366 नए मामले, 69 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,366 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,61,312 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 690 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,306 हो गई है. बीते 24 घंटों में 20,303 की कमी के साथ सक्रिय मामले 6,95,509 हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 73,979 रही, जिसके बाद कुल 69,48,497 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

7. मुंबई : मॉल में भीषण आग, काबू पाने की कोशिशें जारी, दो जख्मी

मुंबई के नागपाड़ा में एक मॉल में लेवल लाइव की आग लग गई. रात से लगी इस आग पर लगातार काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इस घटना में अग्निशमन विभाग के दो कर्मचारी जख्मी हो गए.

8. ट्रंप और बाईडेन के बीच अंतिम बहस खत्म, इन मुद्दों पर दिए जवाब

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के बीच अंतिम बहस आज हुई. अमेरिकी समयानुसार रात के 9 बजे यह डिबेट शुरू हुई. बहस में कोरोना, चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा, कर और अफोर्डेबल केयर एक्ट समेत कई मुद्दों पर दोनों उम्मीदवारों से पूछा गया.

9. चीन में न्यू कोरोना वायरस वैक्सीन का तीसरा चरण परीक्षण संतोषजनक

चीन द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण किया गया. जिनकी रिपोर्ट में कोई गंभीर प्रतिकूल प्रतिक्रिया नजर नहीं आ रही है. वायरस के जीनोम अनुक्रमण का विश्लेषण करने से पता चला है कि वायरस का उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) स्पष्ट नहीं है.

10. गोवा : यात्री ने किया विमान में आतंकी के होने का दावा, गिरफ्तार

एअर इंडिया की दिल्ली-गोवा उड़ान में एक यात्री ने विमान में आतंकी के मौजूद होने का दावा किया. डाबोलिम हवाई अड्डा पुलिस थाने से सम्बद्ध एक अधिकारी ने बताया कि यात्री जिया उल हक (30) मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है, उसे विमान के उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.