ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:14 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही काम, डॉक्टर बोले- स्थिति गंभीर

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे और रांची रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू की किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है.

2. गृह मंत्रालय ने बंगाल के तीन IPS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया

भाजपा अधयक्ष जे पी नड्डा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवा के लिए बुलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

3. किसान आंदोलन : 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे यूनियन नेता

किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि यदि सरकार वार्ता करना चाहती है, तो हम तैयार हैं, लेकिन हम पहले तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने पर चर्चा करेंगे. हमने नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है, यूनियन नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे. यूनियन के नेताओं ने बताया कि शाहजहांपुर से किसान रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के जरिये 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करेंगे.

4. शिवसेना सांसद पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

पालघर जिले की एक महिला ने शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगया है. महिला ने आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है, वहीं सांसद ने इन आरोपों का खंडन किया है.

5. जनसंख्या नियंत्रण : केंद्र ने कहा- परिवार नियोजन के लिए बाध्य नहीं कर सकते

बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए देश में समय-समय पर कानून बनाने की मांग होती रही है. 2014 में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार आने के बाद से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग मांग जोर पकड़ने लगी. हालांकि आज केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में इसके संबंध में जवाब दिया है.

6. हैदराबाद में बुजुर्ग ने किया चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, केस दर्ज

हैदराबाद में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है.

7. अधीर रंजन बोले- नड्डा के काफिले पर हमला पूर्व नियोजित था

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के काफिले पर हमला पूर्व नियोजित था.

8. गुजरात : शेरों को परेशान करना युवकों पर पड़ा भारी

सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक नाबालिग समेत दो लोग बाइक पर सवार होकर शेरों को तंग करते हुए, उनका पीछा कर रहे थे. मामले में आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, नाबालिग के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जा रहा है.

9. भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान चाबहार बंदरगाह के संयुक्त इस्तेमाल पर करेंगे बैठक

चाबहार बंदरगाह के संयुक्त इस्तेमाल को लेकर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच सोमवार को बैठक होगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक ऑनलाइन तरीके से होगी. यह बंदरगाह संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है. ताकि इन देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ावा दिया जा सके.

10. कर्नाटक परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल का तीसरा दिन, यात्रियों को हुई दिक्कत

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम बस चालकों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा, जिससे परिवाहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. बस स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा और यात्रिओं को असुविधा का सामना करना पड़ा.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही काम, डॉक्टर बोले- स्थिति गंभीर

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे और रांची रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू की किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है.

2. गृह मंत्रालय ने बंगाल के तीन IPS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया

भाजपा अधयक्ष जे पी नड्डा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवा के लिए बुलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

3. किसान आंदोलन : 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे यूनियन नेता

किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि यदि सरकार वार्ता करना चाहती है, तो हम तैयार हैं, लेकिन हम पहले तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने पर चर्चा करेंगे. हमने नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है, यूनियन नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे. यूनियन के नेताओं ने बताया कि शाहजहांपुर से किसान रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के जरिये 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करेंगे.

4. शिवसेना सांसद पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

पालघर जिले की एक महिला ने शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगया है. महिला ने आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है, वहीं सांसद ने इन आरोपों का खंडन किया है.

5. जनसंख्या नियंत्रण : केंद्र ने कहा- परिवार नियोजन के लिए बाध्य नहीं कर सकते

बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए देश में समय-समय पर कानून बनाने की मांग होती रही है. 2014 में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार आने के बाद से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग मांग जोर पकड़ने लगी. हालांकि आज केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में इसके संबंध में जवाब दिया है.

6. हैदराबाद में बुजुर्ग ने किया चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, केस दर्ज

हैदराबाद में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है.

7. अधीर रंजन बोले- नड्डा के काफिले पर हमला पूर्व नियोजित था

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के काफिले पर हमला पूर्व नियोजित था.

8. गुजरात : शेरों को परेशान करना युवकों पर पड़ा भारी

सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक नाबालिग समेत दो लोग बाइक पर सवार होकर शेरों को तंग करते हुए, उनका पीछा कर रहे थे. मामले में आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, नाबालिग के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जा रहा है.

9. भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान चाबहार बंदरगाह के संयुक्त इस्तेमाल पर करेंगे बैठक

चाबहार बंदरगाह के संयुक्त इस्तेमाल को लेकर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच सोमवार को बैठक होगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक ऑनलाइन तरीके से होगी. यह बंदरगाह संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है. ताकि इन देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ावा दिया जा सके.

10. कर्नाटक परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल का तीसरा दिन, यात्रियों को हुई दिक्कत

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम बस चालकों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा, जिससे परिवाहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. बस स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा और यात्रिओं को असुविधा का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.