ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - ब्रह्मवज्र कमलम अंगूठी

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:21 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर मतदान शुरू, तय होगा किसे मिलेगी सत्ता

बिहार विधानसभा चुनाव के रण में सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इस चरण में एक तरफ राजद अपनी पिछली कामयाबी दोहराना चाहेगा. तो वहीं चिराग पासवान और थर्डफ्रंट भी किंगमेकर बनने की कोशिश करेंगे. हालांकि माना यह जा रहा है कि दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. हालांकि, राजद 94 में से 28 सीटों पर भाजपा को सीधी टक्कर दे रहा है.

2. क्यों घुट रहा दिल्ली-एनसीआर का दम व कब मिलेगी इससे निजात ?

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. लॉकडाउन के दौरान वायु गुणवत्ता बहुत ही बेहतर हो गई थी लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. इसकी कई वजहें हैं. उनमें सबसे अहम है पराली का जलाना. कितनी गंभीर है यह समस्या और क्या है इसका समाधान

3. बिहार चुनाव : जानें, दूसरे चरण में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका

बिहार में मुस्लिम वोट का प्रतिशत 16 से 17 फीसदी के आसपास है. 1990 से पहले तक मुस्लिम वोट एकमुश्त कांग्रेस को मिलता था. लालू प्रसाद ने एमवाई समीकरण के माध्यम से मुस्लिम वोटों पर कांग्रेस के एकाधिकार को समाप्त कर दिया, लेकिन 2005 में जब नीतीश कुमार सत्ता में आए, तो उन्होंने MY समीकरण को भी ध्वस्त करना शुरू कर दिया.

4. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने इस साल 200 आतंकियों को किया ढेर

भारतीय सुरक्षा बलों ने इस वर्ष अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में विभिन्न संगठनों से जुड़े 200 आतंकियों का सफाया किया है. इनमें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 72 आतंकवादी शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने जून में सर्वाधिक 49 आतंकवादियों को ढेर किया.

5. ब्रह्मवज्र कमलम अंगूठी पर लगे हैं 7801 हीरे, ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नायाब अंगूठी 'ब्रह्मवज्र कमलम' नीलामी के लिए तैयार है. इस अंगूठी को बनाने वाले शख्स का कहना है कि वे नीलामी से मिलने वाली राशि का 10 फीसद पीएम केयर्स फंड में दान करना चाहते हैं. नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो चुकी है. ब्रह्मवज्र कमलम अंगूठी को बनाने मे 11 महीने का समय लगा है.

6. प. बंगाल : शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाता था आतंकी, गिरफ्तार

दिल्ली की एनआईए की विशेष टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से अलकायदा के अब्दुल मोमिन मंडल नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. वह शिक्षक बन मदरसा में बच्चों को पढ़ाता था.

7. मथुरा मंदिर नमाज मामला : दिल्ली से एक आरोपी गिरफ्तार

मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोप में फैसल खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि मथुरा के नंद बाबा मंदिर में कुछ लोग गए थे, जिन्होंने चुपके से मंदिर में नमाज पढ़ी थी.

8. रेल यात्रा के लिए मांग में बढ़ोतरी, 327 ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची

कोरोना महामारी के बीच वर्तमान में देशभर में 736 विशेष रेलगाड़ियां चल रही हैं, जिनमें 327 रेलगाड़ियों में यात्री प्रतीक्षा श्रेणी में हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने यह जानकारी दी है.

9. नक्सल प्रभावित इलाके में बदलाव की बयार, हो रही केसर की खेती

झारखंड का धुर नक्सल प्रभावित जिला खूंटी अफीम की खेती को लेकर भी बदनाम रहा है. लेकिन यहां इनामी नक्सली रह चुके चरकु पहान और नागेश्वर पहान ने केसर की खेती शुरू की है. दोनों साल 2012 में आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं और अब जिले की छवि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

10. एफआईआर पर बोले मुनव्वर राणा, 'सजा के लिए हूं तैयार'

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाने को लेकर हुई एक शख्स की हत्या पर शायर मुनव्वर राणा के विवादित बयान के बाद उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद ईटीवी भारत ने उनसे प्रतिक्रिया जाननी चाही. राणा ने कहा कि हम सच बोलते हैं, और सच बोलने वालों को सजा मिलती ही है. हम एफआईआर के लिए तैयार हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर मतदान शुरू, तय होगा किसे मिलेगी सत्ता

बिहार विधानसभा चुनाव के रण में सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इस चरण में एक तरफ राजद अपनी पिछली कामयाबी दोहराना चाहेगा. तो वहीं चिराग पासवान और थर्डफ्रंट भी किंगमेकर बनने की कोशिश करेंगे. हालांकि माना यह जा रहा है कि दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. हालांकि, राजद 94 में से 28 सीटों पर भाजपा को सीधी टक्कर दे रहा है.

2. क्यों घुट रहा दिल्ली-एनसीआर का दम व कब मिलेगी इससे निजात ?

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. लॉकडाउन के दौरान वायु गुणवत्ता बहुत ही बेहतर हो गई थी लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. इसकी कई वजहें हैं. उनमें सबसे अहम है पराली का जलाना. कितनी गंभीर है यह समस्या और क्या है इसका समाधान

3. बिहार चुनाव : जानें, दूसरे चरण में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका

बिहार में मुस्लिम वोट का प्रतिशत 16 से 17 फीसदी के आसपास है. 1990 से पहले तक मुस्लिम वोट एकमुश्त कांग्रेस को मिलता था. लालू प्रसाद ने एमवाई समीकरण के माध्यम से मुस्लिम वोटों पर कांग्रेस के एकाधिकार को समाप्त कर दिया, लेकिन 2005 में जब नीतीश कुमार सत्ता में आए, तो उन्होंने MY समीकरण को भी ध्वस्त करना शुरू कर दिया.

4. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने इस साल 200 आतंकियों को किया ढेर

भारतीय सुरक्षा बलों ने इस वर्ष अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में विभिन्न संगठनों से जुड़े 200 आतंकियों का सफाया किया है. इनमें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 72 आतंकवादी शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने जून में सर्वाधिक 49 आतंकवादियों को ढेर किया.

5. ब्रह्मवज्र कमलम अंगूठी पर लगे हैं 7801 हीरे, ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नायाब अंगूठी 'ब्रह्मवज्र कमलम' नीलामी के लिए तैयार है. इस अंगूठी को बनाने वाले शख्स का कहना है कि वे नीलामी से मिलने वाली राशि का 10 फीसद पीएम केयर्स फंड में दान करना चाहते हैं. नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो चुकी है. ब्रह्मवज्र कमलम अंगूठी को बनाने मे 11 महीने का समय लगा है.

6. प. बंगाल : शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाता था आतंकी, गिरफ्तार

दिल्ली की एनआईए की विशेष टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से अलकायदा के अब्दुल मोमिन मंडल नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. वह शिक्षक बन मदरसा में बच्चों को पढ़ाता था.

7. मथुरा मंदिर नमाज मामला : दिल्ली से एक आरोपी गिरफ्तार

मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोप में फैसल खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि मथुरा के नंद बाबा मंदिर में कुछ लोग गए थे, जिन्होंने चुपके से मंदिर में नमाज पढ़ी थी.

8. रेल यात्रा के लिए मांग में बढ़ोतरी, 327 ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची

कोरोना महामारी के बीच वर्तमान में देशभर में 736 विशेष रेलगाड़ियां चल रही हैं, जिनमें 327 रेलगाड़ियों में यात्री प्रतीक्षा श्रेणी में हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने यह जानकारी दी है.

9. नक्सल प्रभावित इलाके में बदलाव की बयार, हो रही केसर की खेती

झारखंड का धुर नक्सल प्रभावित जिला खूंटी अफीम की खेती को लेकर भी बदनाम रहा है. लेकिन यहां इनामी नक्सली रह चुके चरकु पहान और नागेश्वर पहान ने केसर की खेती शुरू की है. दोनों साल 2012 में आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं और अब जिले की छवि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

10. एफआईआर पर बोले मुनव्वर राणा, 'सजा के लिए हूं तैयार'

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाने को लेकर हुई एक शख्स की हत्या पर शायर मुनव्वर राणा के विवादित बयान के बाद उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद ईटीवी भारत ने उनसे प्रतिक्रिया जाननी चाही. राणा ने कहा कि हम सच बोलते हैं, और सच बोलने वालों को सजा मिलती ही है. हम एफआईआर के लिए तैयार हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.