हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सीमा विवाद : चीन के मोल्दो में शुरू हुई सैन्य कमांडरों की बातचीत
पूर्वी लद्दाख में महीने भर से जारी सीमा गतिरोध को हल करने के अपने पहले बड़े प्रयास के तहत भारत और चीन की सेनाओं के बीच आज लेफ्टिनेंट जनरलस्तरीय बातचीत शुरू हो चुकी है. हालांकि दोनों सेनाएं ऊंचाई वाले क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में आक्रामक मुद्रा में बनी हुई हैं.
2. थप्पड़ कांड : सेक्रेटरी का आरोप- फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा
हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का आरोप है कि मारपीट करने के बाद सोनाली फोगाट अपने दो-तीन बॉर्डीगार्ड के साथ उनके पास आई थीं. इस दौरान बॉर्डीगार्ड ने उनके सिर पर बंदूक रखकर माफीनामा लिखवाया था.
3. गुजरात : मॉब लिंचिंग का वीडियो वायरल, आप भी देखिए
गुजरात के गिर सोमनाथ में मॉब लिंचिंग का एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोगों की भीड़ तीन युवकों को बांधकर उनकी पिटाई कर रही है.
4. महाराष्ट्र : मां ने 200 रुपये देने से इनकार किया तो बेटे ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 वर्षीय किशोर ने मां से 200 रुपये न मिलने पर आत्महत्या कर ली. यह घटना वर्धा शहर के पंजाब कॉलोनी में हुई.
5. हिमाचल प्रदेश : 27 कीटनाशकों को बैन करने की तैयारी में सरकार, सेब बागवानों को नुकसान की चिंता
छोटी कंपनियों के सस्ते कीटनाशक बंद होने के बाद किसानों को मजबूरन बड़ी कंपनियों के महंगे उत्पाद खरीदने पड़ेंगे. किसानों को शक है कि सरकार इन पेस्टिसाइड्स के बंद करने की आड़ में कहीं बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फायदा पहुंचाने का इरादा तो नहीं रखती है.
6. छत्तीसगढ़ : बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सर्चिंग के दौरान अपने शिविर में लौट रहे बीएसएफ के एक जवान ने शनिवार को कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
7. भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 9,887 पॉजिटिव केस और सबसे ज्यादा 294 मौतें
भारत भर में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2.36 लाख हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6,642 से अधिक हो गया. एक मई के बाद विशेष ट्रेनों से प्रवासियों के बड़े शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में जाने के कारण ऐसे राज्यों की संख्या दुगनी हो गई है.
8. मुंबई : रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांता का निधन
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां का निधन हो गया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.
9. कोरोना महामारी से स्वस्थ हो चुके लोगों में बढ़ सकती है बेरोजगारी : अनुसंधान
जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन के एक शोध में, यूएसए ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 के संक्रमण से स्वस्थ हो चुके लोगों में बेरोजगारी बढ़ सकती है. क्योंकि इस गंभीर बीमारी के बाद ठीक होने वाले मरीजों को शारीरिक परिवर्तनों का सामना करना पड़ सकता है.
10. कोरोना इफेक्ट : 21 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस बार अवधि सिर्फ 15 दिन
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के कारण, इस वर्ष अमरनाथ यात्रा की अवधि को केवल 15 दिन करने का निर्णय लिया गया है. अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर तीन अगस्त तक चलेगी. यात्रा का समापन श्रावण पूर्णिमा पर होगा, जो रक्षा बंधन के साथ मेल खाता है.