ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - रूसी कोविड-19 वैक्सीन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:14 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच : उप्र सरकार

हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. हलफनामे में कहा गया कि अदालत को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का निर्देश देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को सीबीआई जांच की निगरानी करनी चाहिए.

2. क्वाड समूह की बैठक, जयशंकर ने पोम्पियो से की मुलाकात

'क्वाड' नाम के चतुर्भुजीय संगठन में शामिल चार देशों के विदेश मंत्री अपनी बैठक में चीन की आक्रामकता पर चर्चा करेंगे. कोविड-19 महामारी के बाद से विदेश मंत्रियों की यह पहली व्यक्तिगत बैठक है.

3. पंजाब में बोले राहुल- प्रधानमंत्री को नहीं समझ आते कृषि कानून

किसान कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर किसान रैली कर रहे हैं. इस कड़ी में पटियाला में अपनी प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा कि यह पंजाब को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा.

4. कोयला घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे दोषी करार

विशेष न्यायाधीश भारत पराशर ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पूर्व राज्य मंत्री दिलीप रे को कोयला घोटाले में आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया है.

5. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, नए दिशानिर्देश जारी

केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के तहत अब सिनेमा हॉल खोलने की अनुमती प्रदान कर रही है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसमें सिनेमा हॉल और सिनेमाघर 15 अक्टूबर से फिर से खोले जाएंगे. एसओपी के अनुसार हॉल में केवल 50 प्रतिशत सीटें मिलेंगी बाकी सोशल डिस्टेंस के लिए खाली रहेंगी. इसके अलावा सिनेमा हॉल के अंदर फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

6. जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में जल्द बनेगा बायोटेक्नोलॉजी पार्क

इनोवेशन और ज्ञान आधारित जैव-व्यवसाय का निर्माण करने के लिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा को जल्द ही बायोटेक्नोलॉजी पार्क की सौगात मिलने जा रही है. परियोजना के साइट इंजीनियर समेत कुछ स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्य के लिए प्रशासन की सराहना की है.

7. देशभर में 66 लाख से ज्यादा कोरोना केस, जानें राज्यवार आंकडे़

देशभर में 9,19,023 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66,85,083 के पार पहुंच गई है. जबकि 56,62,491 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं

8. विशेषज्ञ समिति ने नेपाल सरकार को सौंपी रिपोर्ट, भारत से चर्चा को तैयार

नेपाल द्वारा विवादित नक्शा पेश किए जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दा बना हुआ है. नेपाल ने उत्तराखंड के तीन क्षेत्रों पर अपना दावा किया था. इस मुद्दे को लेकर ही नेपाल ने एक विशेषज्ञ समिति भी गठित की. अब इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है.

9. रूसी कोविड-19 वैक्सीन : डॉ रेड्डीज को फिर करना होगा आवेदन

हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को पिछले सप्ताह के अंत में रूसी टीके के चरण- तीन मानव नैदानिक ​​परीक्षणों के संचालन की अनुमति देने के लिए आवेदन किया था.

10. तेलंगाना : हैदराबाद में दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग को जलाया

दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपी ने लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच : उप्र सरकार

हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. हलफनामे में कहा गया कि अदालत को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का निर्देश देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को सीबीआई जांच की निगरानी करनी चाहिए.

2. क्वाड समूह की बैठक, जयशंकर ने पोम्पियो से की मुलाकात

'क्वाड' नाम के चतुर्भुजीय संगठन में शामिल चार देशों के विदेश मंत्री अपनी बैठक में चीन की आक्रामकता पर चर्चा करेंगे. कोविड-19 महामारी के बाद से विदेश मंत्रियों की यह पहली व्यक्तिगत बैठक है.

3. पंजाब में बोले राहुल- प्रधानमंत्री को नहीं समझ आते कृषि कानून

किसान कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर किसान रैली कर रहे हैं. इस कड़ी में पटियाला में अपनी प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा कि यह पंजाब को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा.

4. कोयला घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे दोषी करार

विशेष न्यायाधीश भारत पराशर ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पूर्व राज्य मंत्री दिलीप रे को कोयला घोटाले में आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया है.

5. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, नए दिशानिर्देश जारी

केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के तहत अब सिनेमा हॉल खोलने की अनुमती प्रदान कर रही है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसमें सिनेमा हॉल और सिनेमाघर 15 अक्टूबर से फिर से खोले जाएंगे. एसओपी के अनुसार हॉल में केवल 50 प्रतिशत सीटें मिलेंगी बाकी सोशल डिस्टेंस के लिए खाली रहेंगी. इसके अलावा सिनेमा हॉल के अंदर फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

6. जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में जल्द बनेगा बायोटेक्नोलॉजी पार्क

इनोवेशन और ज्ञान आधारित जैव-व्यवसाय का निर्माण करने के लिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा को जल्द ही बायोटेक्नोलॉजी पार्क की सौगात मिलने जा रही है. परियोजना के साइट इंजीनियर समेत कुछ स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्य के लिए प्रशासन की सराहना की है.

7. देशभर में 66 लाख से ज्यादा कोरोना केस, जानें राज्यवार आंकडे़

देशभर में 9,19,023 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66,85,083 के पार पहुंच गई है. जबकि 56,62,491 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं

8. विशेषज्ञ समिति ने नेपाल सरकार को सौंपी रिपोर्ट, भारत से चर्चा को तैयार

नेपाल द्वारा विवादित नक्शा पेश किए जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दा बना हुआ है. नेपाल ने उत्तराखंड के तीन क्षेत्रों पर अपना दावा किया था. इस मुद्दे को लेकर ही नेपाल ने एक विशेषज्ञ समिति भी गठित की. अब इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है.

9. रूसी कोविड-19 वैक्सीन : डॉ रेड्डीज को फिर करना होगा आवेदन

हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को पिछले सप्ताह के अंत में रूसी टीके के चरण- तीन मानव नैदानिक ​​परीक्षणों के संचालन की अनुमति देने के लिए आवेदन किया था.

10. तेलंगाना : हैदराबाद में दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग को जलाया

दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपी ने लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.