ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की हर छोटी बड़ी घटना

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-one-pm-national-news
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 1:30 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. LIVE : विधायक दल की बैठक के बाद होगी कैबिनेट की मीटिंग, कांग्रेस का प्रदर्शन जारी

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान के सभी जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जोधपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

2. विशेष : चाबहार-जेहेदोन रेल परियोजना, भारत से कैसे छूट गई ट्रेन

भारतीय रेलवे कंपनी इरकॉन ने रेलवे लाइन पर एक व्यवहार्यता रिपोर्ट बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे, जो 2016 में भारत, ईरान और अफगानिस्तान को त्रिपक्षीय संपर्क समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तेहरान यात्रा के दौरान तय किया गया था. ओमान के समुद्र पर ईरान के दक्षिणपूर्व हिस्से में चाबहार बंदरगाह इस संपर्क का केंद्र बनना था.

3. देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 48,916 नए मरीज, 757 की मौत

देश कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक पूरे देश में देश के कुछ राज्यों में एक दिन के कोरोना के रिकॉर्ड नए केस मिले हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 757 मरीजों की मौत हो गई है.

4. गैंगस्टर की पत्नी ऋचा दुबे बोली- मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान ऋचा दुबे ने कई सनसनीखेज खुलासे किए.

5. दिल्ली: सीआरपीएफ जवान ने दूसरे जवान को गोली मारने के बाद की खुदकुशी

सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर को गोली मार दी. बाद में उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

6. देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 13.36 लाख पार, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 जुलाई को पूर्वाह्न 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 13.36 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

7. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

8. सिरसा के खेड़ी गांव में टिड्डी दल का हमला, अलर्ट रहा प्रशासन

टिड्डियों ने एक बार फिर सिरसा के खेड़ी गांव में हमला बोला, लेकिन इस बार प्रशासन पहले से ही सतर्क था. देर रात टिड्डियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में टिड्डियों का सफाया किया गया.

9. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय सेना ने कारगिल से खदेड़े थे पाकिस्तानी

कारगिल युद्ध में 18 ग्रेनेडियर के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी इस युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाई. ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह ठाकुर का कहना है कि माइनस डिग्री तापमान में पथरीली सी चढ़ाई और छिपने के लिए एक घास का तिनका भी नहीं. ऑक्सीजन कम और दुश्मन 18,000 फीट की ऊंचाई पर बैठा था, लेकिन मन में एक ही जज्बा था कि दुश्मन को अपनी जमीन से खदेड़ कर फतह हासिल करना है.

10. जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सेना ने आतंकियों को घेर रखा है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. यह एनकाउंटर रणबीरगढ़ इलाके में जारी है. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. LIVE : विधायक दल की बैठक के बाद होगी कैबिनेट की मीटिंग, कांग्रेस का प्रदर्शन जारी

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान के सभी जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जोधपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

2. विशेष : चाबहार-जेहेदोन रेल परियोजना, भारत से कैसे छूट गई ट्रेन

भारतीय रेलवे कंपनी इरकॉन ने रेलवे लाइन पर एक व्यवहार्यता रिपोर्ट बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे, जो 2016 में भारत, ईरान और अफगानिस्तान को त्रिपक्षीय संपर्क समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तेहरान यात्रा के दौरान तय किया गया था. ओमान के समुद्र पर ईरान के दक्षिणपूर्व हिस्से में चाबहार बंदरगाह इस संपर्क का केंद्र बनना था.

3. देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 48,916 नए मरीज, 757 की मौत

देश कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक पूरे देश में देश के कुछ राज्यों में एक दिन के कोरोना के रिकॉर्ड नए केस मिले हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 757 मरीजों की मौत हो गई है.

4. गैंगस्टर की पत्नी ऋचा दुबे बोली- मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान ऋचा दुबे ने कई सनसनीखेज खुलासे किए.

5. दिल्ली: सीआरपीएफ जवान ने दूसरे जवान को गोली मारने के बाद की खुदकुशी

सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर को गोली मार दी. बाद में उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

6. देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 13.36 लाख पार, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 जुलाई को पूर्वाह्न 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 13.36 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

7. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

8. सिरसा के खेड़ी गांव में टिड्डी दल का हमला, अलर्ट रहा प्रशासन

टिड्डियों ने एक बार फिर सिरसा के खेड़ी गांव में हमला बोला, लेकिन इस बार प्रशासन पहले से ही सतर्क था. देर रात टिड्डियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में टिड्डियों का सफाया किया गया.

9. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय सेना ने कारगिल से खदेड़े थे पाकिस्तानी

कारगिल युद्ध में 18 ग्रेनेडियर के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी इस युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाई. ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह ठाकुर का कहना है कि माइनस डिग्री तापमान में पथरीली सी चढ़ाई और छिपने के लिए एक घास का तिनका भी नहीं. ऑक्सीजन कम और दुश्मन 18,000 फीट की ऊंचाई पर बैठा था, लेकिन मन में एक ही जज्बा था कि दुश्मन को अपनी जमीन से खदेड़ कर फतह हासिल करना है.

10. जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सेना ने आतंकियों को घेर रखा है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. यह एनकाउंटर रणबीरगढ़ इलाके में जारी है. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.