ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - चक्रवात अम्फान

देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 9 pm
9 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:26 PM IST

Updated : May 19, 2020, 9:43 PM IST

1. प्रियंका के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच टकराव जारी है. ताजा घटनाक्रम में लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

2. अम्फान की दस्तक : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगहों पर बारिश शुरू

चक्रवात अम्फान ने भारत में दस्तक दे दी है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है. ओडिशा के जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा और पश्चिम बंगाल के दीघा में मंगलावर को बारिश शुरू हो गई.

3. जानें, चक्रवात अम्फान देश के किन-किन क्षेत्रों को करेगा प्रभावित

भारत ने 20 मई को भारतीय तटों से टकराने वाले अम्फान चक्रवात से निबटने के लिए कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि यह चक्रवात ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी को प्रभावित कर सकता है.

4. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

5. योगी सरकार नुक्ताचीनी करना बंद करे, सभी बसें खड़ी हैं बॉर्डर पर : पायलट

यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स के दौरान राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक बड़ा बयान आया है. बस के रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर यूपी सरकार की ओर से लगाए गए आरोपों को पायलट ने न केवल सिरे से खारिज किया बल्कि मीडियाकर्मियों को ही अलवर-भरतपुर बॉर्डर पर जाकर बस और उनके नंबर चेक करने की नसीहत तक दे डाली.

6. उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र

कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश का बस विवाद अभी सुलझा भी नहीं है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ बस का नया विवाद शुरू हो गया. लखनऊ में पढ़ रहे जम्मू के छात्रों को उनके घर वापस भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो बसें लगाई थीं, लेकिन जम्मू प्नशासन ने उत्तर प्रदेश का फेवर लेने से इनकार कर दिया है.

7. कोरोना राहत पैकेज महज धोखा, विपक्ष को जुटाकर सरकार पर दबाव बनाएंगे : येचुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से उपजे गंभीर आर्थिक संकट से निबटने के क्रम में बीते दिनों 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी. इसे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने धोखा करार दिया है. सीपीएम नेता ने सभी वामपंथी पार्टियों को एकजुट करने की बात की है और यह भी कहा है कि वह अन्य विपक्षी पार्टियों को भी एकजुट कर सरकार पर दबाव बनाएंगे.

8. अमेरिका से 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द आएगी भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी. अब जल्द ही 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप भारत आ जाएगी.

9. केंद्र के आर्थिक पैकेज से औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी : प्रेम कुमार धूमल

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. पूरा देश लगभग दो महीने से लॉकडाउन में जीने को मजबूर है. ऐसे मे सभी लोगों का काम धंधा बंद पड़ा हुआ है. लाखों मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चली है. आर्थिक तंगी की वजह से प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आर्थिक गतिविधियों को शक्ति देने के लिए प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले ही 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की है. इन सारे मुद्दों पर ईटीवी भारत ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से खास बातचीत की.

10. जम्मू-कश्मीर : हिजबुल के दो आतंकी ढेर, हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर के नवादाकला क्षेत्र में सुरक्षा बलों के दो आतंकियों को मार गिराया. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए लोगों में एक हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल है. मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं.

1. प्रियंका के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच टकराव जारी है. ताजा घटनाक्रम में लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

2. अम्फान की दस्तक : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगहों पर बारिश शुरू

चक्रवात अम्फान ने भारत में दस्तक दे दी है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है. ओडिशा के जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा और पश्चिम बंगाल के दीघा में मंगलावर को बारिश शुरू हो गई.

3. जानें, चक्रवात अम्फान देश के किन-किन क्षेत्रों को करेगा प्रभावित

भारत ने 20 मई को भारतीय तटों से टकराने वाले अम्फान चक्रवात से निबटने के लिए कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि यह चक्रवात ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी को प्रभावित कर सकता है.

4. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

5. योगी सरकार नुक्ताचीनी करना बंद करे, सभी बसें खड़ी हैं बॉर्डर पर : पायलट

यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के बीच चल रही बस पॉलिटिक्स के दौरान राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का एक बड़ा बयान आया है. बस के रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर यूपी सरकार की ओर से लगाए गए आरोपों को पायलट ने न केवल सिरे से खारिज किया बल्कि मीडियाकर्मियों को ही अलवर-भरतपुर बॉर्डर पर जाकर बस और उनके नंबर चेक करने की नसीहत तक दे डाली.

6. उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र

कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश का बस विवाद अभी सुलझा भी नहीं है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ बस का नया विवाद शुरू हो गया. लखनऊ में पढ़ रहे जम्मू के छात्रों को उनके घर वापस भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो बसें लगाई थीं, लेकिन जम्मू प्नशासन ने उत्तर प्रदेश का फेवर लेने से इनकार कर दिया है.

7. कोरोना राहत पैकेज महज धोखा, विपक्ष को जुटाकर सरकार पर दबाव बनाएंगे : येचुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से उपजे गंभीर आर्थिक संकट से निबटने के क्रम में बीते दिनों 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी. इसे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने धोखा करार दिया है. सीपीएम नेता ने सभी वामपंथी पार्टियों को एकजुट करने की बात की है और यह भी कहा है कि वह अन्य विपक्षी पार्टियों को भी एकजुट कर सरकार पर दबाव बनाएंगे.

8. अमेरिका से 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द आएगी भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी. अब जल्द ही 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप भारत आ जाएगी.

9. केंद्र के आर्थिक पैकेज से औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी : प्रेम कुमार धूमल

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. पूरा देश लगभग दो महीने से लॉकडाउन में जीने को मजबूर है. ऐसे मे सभी लोगों का काम धंधा बंद पड़ा हुआ है. लाखों मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चली है. आर्थिक तंगी की वजह से प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आर्थिक गतिविधियों को शक्ति देने के लिए प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले ही 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की है. इन सारे मुद्दों पर ईटीवी भारत ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से खास बातचीत की.

10. जम्मू-कश्मीर : हिजबुल के दो आतंकी ढेर, हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर के नवादाकला क्षेत्र में सुरक्षा बलों के दो आतंकियों को मार गिराया. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए लोगों में एक हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल है. मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं.

Last Updated : May 19, 2020, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.