हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. ओबामा की किताब में राहुल गांधी का जिक्र, लिखा- उनमें योग्यता और जूनून की कमी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया है. ओबामा का कहना है कि राहुल में एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं, जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता और जूनून की कमी है.
2. विचारधारा को राष्ट्रहित से ज्यादा प्राथमिकता देना गलत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के परिसर में स्वामी विवेकानंद की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया.
3. चीन को मात देने के लिए भारत का 'चीनी और चावल' प्लान
प्राकृतिक आपदाओं और कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत लगातार कोशिश कर रहा है. अफ्रीका के प्रभावित पिछड़े देशों की मदद के लिए भारत की तरफ से मिशन सागर चलाया जा रहा है. भारत के लिए यह मिशन हिंद महासागर क्षेत्र में सर्वोपरि नौसैनिक शक्ति के रूप में खुद को स्थापित करने का लक्ष्य रखने वाले चीन का मुकाबला करने में काफी सहायक होगा.
4. दीपावली से पहले तोहफा, वित्तमंत्री ने की नये राहत पैकेज की घोषणा
उपायों की घोषणा से पहले सीतारमण ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने इसके संकेत के तौर उर्जा खपत में वृद्धि, रेल किराया में इजाफा के साथ-साथ वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी संग्रह में वृद्धि और बैंकों से दिए जार रहे कर्ज में इजाफा होने का जिक्र किया.
5. उत्तराखंड : सेना प्रमुख नरवणे ने चीन सीमा से सटे पोस्ट की तैयारियों का लिया जायजा
पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने बृहस्पतिवार को चीन और नेपाल सीमा से सटे कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा का हवाई सर्वेक्षण भी किया.
6. आयुर्वेद दिवस पर दो आयुर्वेद संस्थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
आयुष मंत्रालय 2016 से हर वर्ष धनवंतरि जयंती के मौके पर आयुर्वेद दिवस मनाता आ रहा है. पांचवें आयुर्वेद दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर के आयुर्वेद अध्यापन एवं अनुसंधान संस्थान व जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
7. बिहार: नीतीश बोले- शपथ समारोह का दिन अभी तय नहीं, शुक्रवार को होगी बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है. सीएम की कुर्सी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनने का दावा नहीं किया है. इस पर फैसला एनडीए में शामिल पार्टियां करेंगी कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा.
8. मुंबई एयरपोर्ट पर क्रुणाल पांड्या को पूछताछ के लिए रोका, जानिए वजह
मुंबई इंडियंस के हरफनमौला क्रुणाल पांड्या को यूएई से लौटने के दौरान अज्ञात सोने और अन्य कीमती सामानों के होने के संदेह में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है.
9. बिडेन की मेडिकल टीम में सेलीन रानी का चयन, परिवार में खुशी की लहर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन की मेडिकल टीम में इरोड जिले की तमिल महिला सेलीन रानी का चयन किया गया है. इनके चयन पर रिश्तेदार और गांव के लोग बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि कोरोना की शुरुआत में सेलीन रानी ने हमसे संपर्क किया था.
10. प बंगाल : दिलीप घोष के काफिले पर हमला, दिखाए काले झंडे
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर गुरुवार को हमला किया गया. अभी तक जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है.