हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नीट-जेईई में और देरी के गंभीर परिणाम हो सकते हैं : आईआईटी दिल्ली के निदेशक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षाओं में और देरी का ना केवल अकादमिक कैलेंडर पर बल्कि प्रतिभाशाली छात्रों के कॅरियर पर भी गंभीर असर पड़ेगा.
2. नीट-जेईई टालने को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विपक्षी नेता, राहुल बोले- छात्र विरोधी सरकार
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीट और जेईई की परीक्षा टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का संकेत दिया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में यह बात कही है. इससे पहले सोनिया गांधी नीट जेईई परीक्षा और जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नई शिक्षा नीति वास्तव में एक झटका है.
3. समस्याओं के समाधान के बजाय एजेंडा लागू करने में व्यस्त मोदी सरकार
देश में आज कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32 लाख के पार पहुंच गए हैं. भारत कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका और ब्राजील से पीछे है. देशभर में आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) का छह दिवसीय विरोध प्रदर्शन का समापन हुआ है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
4. पूर्व भारतीय शॉटपुट मेडलिस्ट को अमेरिका में पत्नी और मां की हत्या के चलते किया गया गिरफ्तार
इकबाल ने रविवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर डेलवेयर काउंटी 911 सेंटर को फोन करके अपना जूर्म कबूल किया कि उन्होंने ही अपनी पत्नी और मां की हत्या की है.
5. हैदराबाद : बच्चों और महिलाओं के लिए खुला फ्री हेल्थ क्लिनिक
सामाजिक संगठन हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने हैदराबाद में महिलाओं और बच्चों को वक्त पर हर तरह की बीमारी का इलाज देने के लिए हेल्थ क्लिनिक शुरू किया है. इस क्लिनिक में इलाज मुफ्त में किया जाएगा.
6. एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत में हो रहा सुधार, आया होश : अस्पताल
पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें ECMO सहायता प्रदान की गई है.
7. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की ट्रॉफी के डिजाइनर से खास बातचीत
खेल के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से नवाजा जाता है. इस दौरान खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी जाती है. इन ट्रॉफियों को ओडिशा के गजेंद्र साहू डिजाइन करते हैं. ईटीवी भारत ने गजेंद्र साहू से खास बातचीत की.
8. एमसीआई ने एमबीबीएस के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को दी छूट
एमसीआई ने याचिका के जवाब में विदेश जाने वाले छात्रों को NEET 2020 में उपस्थित होने से छूट दी है. हालांकि ऐसे उम्मीदवारों को बाद में आयोजित NEET-UG की अर्हता प्राप्त करने की आवश्यकता होगी और यदि वह ऐसा करने में विफल रहता है, तो वो अपनी जिम्मेदारी पर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
9. तमिलनाडु सरकार ने नीट 2020 में राज्य के छात्रों के लिए मांगी छूट
तमिलनाडु राज्य सरकार छात्रों को नीट परीक्षा से वंचित रख सकती है. राज्य सरकार ने तमिलनाडु के छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार से नीट 2020 में उन्हें वंचित रखने का अनुरोध किया है.
10. पश्चिम बंगाल में तीन दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, देशभर में 1,059 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,151 मामले और 1,059 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,34,475 हो चुके हैं, जिनमें 24,67,759 ठीक हुए मामले और 59,449 मौतें शामिल हैं.