हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पवार का कटाक्ष- 'कुछ लोगों को लगता है मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना को खत्म करने के लिए काम होना चाहिए.
2. बिहार के किशनगंज में नेपाल पुलिस ने चलाई गोली, एक शख्स घायल
नेपाल पुलिस की ओर से भारतीय लोगों पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक शख्स के घायल होने की खबर है.
3. मालाबार नौसैनिक अभ्यास : जानें, चीन और ऑस्ट्रेलिया में से किसे चुनेगा भारत
मालाबार नौसैनिक अभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित करना है या नहीं इस बात को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के साउथ ब्लॉक में बैठक की. बैठक में आस्ट्रेलिया को बुलावा देने पर फैसला लिया जाना था, लेकिन इसका निर्णय नहीं हो सका.
4. भारत में कोरोना : 'काफी समय से हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 50 लाख से अधिक होंगे केस'
भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन बताने पर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के बीच अलग-अलग राय देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने एक बयान में कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. एक अन्य डॉक्टर ने भी इस बात पर सहमति जताई है.
5. कांग्रेस का दावा- चीन का अब भी कब्जा, पीएम मोदी बोल रहे झूठ
कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा को लेकर दावा किया है कि चीन का अब भी कुछ हिस्सों में कब्जा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मोदी सरकार चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं.
6. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले का इनपुट, सेना निबटने के लिए तैयार
जम्मू-कश्मीर में आमशीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अजय कटोच ने कहा कि सेना के पास इनपुट हैं कि आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
7. राजस्थान संकट : कांग्रेस बोली- भाजपा की मेहमाननवाजी अस्वीकार करें पायलट
राजस्थान में जारी राजनीतिक असमंजस के माहौल के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि परिवार का मामला परिवार में बैठकर ही सुलझेगा, मीडिया में बयानबाजी करने से नहीं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पायलट जी और उनके विधायकों को भाजपा की मेहमाननवाजी अस्वीकार करनी चाहिए.
8. पीएम मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स बढ़े, 6 करोड़ से अधिक हुई संख्या
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स छह करोड़ से अधिक हो गए हैं. एक अन्य सोशल नेटवर्किंग एप इंस्टाग्राम पर मोदी के 4.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
9. विदेश नीति में नाकामियों की बात को झुठला नहीं सकते विदेश मंत्री : आनंद शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि वह विदेश नीति में 'नाकामियों' की बात को झुठला नहीं सकते और उन्हें इसका जवाब देना चाहिये.
10. उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,250 नए मामले, देश में रिकवरी दर 62.86%
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस के रिकार्ड 2,250 मामले दर्ज किए गए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,256 हो गई है. वहीं इस महामारी से संक्रमित 19,845 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,146 मौतें हुई हैं. यह जानकारी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी.