हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- पीएम की अपील- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन. उन्होंने कहा कि अचानक से कोरोना का केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने आगे बताया कि संभले हुए हालात को बिगड़ने नहीं देना है.
2. कमलनाथ का बयान निर्लज्जता और बेशर्मी की पराकाष्ठा : शिवराज
इमरती देवी पर कमलनाथ द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ एक बार फिर निशाना साधा है.
3. पीएम से राहुल का सवाल- भारतीय क्षेत्र से चीनियों को कब निकालेंगे
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि वह भारतीय क्षेत्र से चीनियों को कब निकाल बाहर करेंगे.
4. कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बरसे राहुल, कहा- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा में फूट-फूट कर रोईं. उनके रोने का वीडियो स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाई देने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. राहुल गांधी ने कमलनाथ से कहा है कि उन्हें उनकी भाषा पसंद नहीं आई.
5. आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव, पर शरीर में एंटीबॉडी की भरमार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में एक सीरो सर्वे कराया गया है. इस सीरो सर्वे में पता चला है कि कई लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी शरीर में एंटीबॉडी पाए गए हैं.
6. पंजाब के सीएम ने विधानसभा में पारित कृषि कानूनों के खिलाफ गवर्नर को प्रस्ताव सौंपा
पंजाब विधानसभा ने मंगलवार को चार विधेयक सर्वसम्मति से पारित करने के साथ ही केंद्र के कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया. आज कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक हरपाल सिंह चीमा और शिरोमणि अकाली दल के नेता शरण जीत सिंह ढिल्लों ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को राज्य विधानसभा में पारित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव सौंपा.
7. तेजस्वी का तंज : थक चुके हैं नीतीश कुमार, नहीं संभल रहा बिहार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और पलायन को मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को एक बार फिर घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति नहीं है, वह अब थक चुके हैं, उनसे बिहार संभल नहीं रहा है.
8. राहुल की नाराजगी पर बोले कमलनाथ, यह उनकी निजी राय, मैं खेद जता चुका हूं
इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी ने कमलनाथ को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ की टिप्पणी अस्वीकार्य है. इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि राहुल ने जो भी कहा है वह उनकी निजी राय है.
9. केंद्र सरकार को हेमंत सोरेन की चेतावनी, अंधेरे में डूब जाएगा देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीठ में खंजर मारना बंद करे. झारखंड के लोग भीख नहीं मांगते. जरूरत पड़ी तो अपना हक छीनकर ले लेंगे.
10. शोधकर्ताओं ने सांकेतिक भाषा की व्याख्या करने के लिए विकसित किया उपकरण
केरल विश्वविद्यालय ने एक उपकरण के लिए पेटेंट प्राप्त किया है, जो सांकेतिक भाषा की व्याख्या करने में कठिनाई का समाधान करेगा. यह अनुसंधान परियोजना 2016 में कंप्यूटर विज्ञान विभाग में शुरू हुआ और डॉ. आर राजेश एसोसिएट प्रोफेसर और अनुसंधान सहयोगी, वी.आदित्य द्वारा किया गया था.