1. जम्मू-कश्मीरः बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
2. भारत में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या सक्रिय रोगियों से अधिक हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि अब तक 1,35,205 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,33,632 है. जानकारी के तहत भारत में कोरोना से रिकवर रोगियों की संख्या बुधवार को सक्रिय रोगियों की संख्या से अधिक हो गई है.
3. केजरीवाल ने शाह से मुलाकात की, दिल्ली की कोरोना स्थिति पर चर्चा की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की
4. पंजाब के 600 लोग कुवैत में फंसे, वतन वापसी के लिए पीएम से अपील
शिरोमणि अकाली दल (बादल) के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पंजाब के 600 लोगों की वतन वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है.
5. उत्तर भारत में पारा चढ़ा, मॉनसून ने भी कदम आगे बढ़ाए
दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न भागों में मंगलवार को तापमान में कुछ वृद्धि देखी गई. इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून, पश्चिम मध्य और बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को दिल्ली का तापमान 40.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया.
6. असम : तेल के कुएं में आग, नहीं पाया गया जल्द काबू तो होगा बड़ा नुकसान
असम के तिनसुकिया जिले के बागजान गांव में एक तेल कुएं में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस आग पर काबू पाने में कम से कम एक माह का समय लग सकता है. बता दें कि गैस रिसाव 27 मई से हो रहा था. रिसाव को रोकने के लिए की गई कार्रवाई में हुई देरी ऑयल इंडिया लिमिटेड को महंगी पड़ सकती है.
7. सीमा विवाद : भारत-चीन के बीच सकारात्मक बातचीत की तैयारी
भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए सकारात्मक बातचीत के लिए सहमति बनी है. सूत्रों ने कहा कि बटालियन कमांडर स्तर पर तनावपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत चल रही है और उन्होंने अपने समकक्षों के साथ हॉटलाइन वार्ता की है.
8. विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : गहलोत
प्रदेश में विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप प्रत्यारोप के बीच सीएम गहलोत ने यह खुल कर कह दिया है कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी तादात में जयपुर कैश पहुंच चुका है. लेकिन मुझे गर्व है कि मैं उस राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां विधायक सौदा नहीं करते.
9. डीयू में 20 जून से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, ईसीए के तहत इस बार नहीं होगा एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 20 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. बड़ी बात ये कि इस बार एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी(ECA) के तहत दाखिल नहीं मिलेगा. साथ ही स्पोर्ट्स ट्रायल भी नहीं होगा बल्कि सर्टिफिकेट के आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा.
10. गुजरात : गिर में 29 फीसद बढ़े एशियाई शेर, पीएम मोदी ने दी राज्यवासियों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के गिर में एशियाई शेरों की आबादी में 29 फीसद की वृद्धि हुई है. इसके लिए उन्होंन गुजरात के लोगों और इस शानदार उपलब्धि से जुड़े लोगों को बधाई दी.