हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
चीनी सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त को एक बार फिर से वास्तविक नियंत्रण सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की है. इसको लेकर झड़प होने की भी खबर है. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है. सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें माकूल जवाब दिया गया है.
2. 'चीनी चालबाजी' पर कांग्रेस आक्रामक, पूछा- पीएम की 'लाल आंखें' कब दिखेंगी?
पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद की खबरों के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
3. एलएसी पर चीन क्यों कर रहा है झड़प, 1962-2020 ड्रैगन की चाल 'डिकोड'
एलएसी पर चीनी सैनिकों ने फिर से दुस्साहस किया है. भारतीय सेना ने उसका करारा जवाब दिया है. इससे पहले चीनी सेना ने 15-16 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प की थी. तब हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए थे. चीनी सैनिकों को भी बड़ी संख्या में क्षति पहुंची थी. आइए जानते हैं आखिर चीन बार-बार इस तरह की हरकत क्यों करता है. भारतीय सेना के एम्युनिशन एक्सपर्ट रिटायर्ड कर्नल राजीव ठाकुर से.
4. अवमानना केस : प्रशांत भूषण पर 1 ₹ का जुर्माना, न भरने पर 3 माह की जेल
सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना मामले में दोषी ठहराए गए वकील प्रशांत भूषण पर 1 रुपये का जुर्माना लगाया है. उन्हें 15 सितंबर तक जुर्माना देना है. इसे न भरने की स्थिति में तीन महीने कैद की सजा और तीन साल तक वकालत करने पर रोक लगेगी.
5. आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज में टियर 2-3 शहरों के युवा भी शामिल
इस महीने की शुरुआत में देश के युवाओं के सामने, एक एप इनोवेशन चैलेंज रखा गया था. इसमें देश के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें करीब-करीब दो तिहाई एप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं ने बनाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से इन एप्स से जुड़ने की अपील की.
6. झड़प पर चीन के विदेश मंत्री बोले- हमने एलएसी पार नहीं की
चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर बयान दिया है. उकसावे की कार्रवाई को लेकर एक सवाल के जवाब में चीन ने कहा, 'सीमा पर तैनात चीनी सैनिक हमेशा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का कड़ाई से पालन करते हैं. चीनी सैनिक कभी भी किसी भी गतिविधियों के लिए लाइन पार नहीं करते.'
7. पीजी कोर्स में सरकारी डॉक्टरों को आरक्षण देने का राज्यों को अधिकार
तमिलनाडु मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन और अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि पीजी पाठयक्रमों में सरकारी चिकित्सकों को आरक्षण देने का अधिकार राज्य सरकार को है.
8. जोएसएए काउंसलिंग 2020: अक्टूबर से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन
संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोएसएए) काउंसलिंग 2020 कि लिए अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. जेईई मेन 2020 का दूसरा चरण 1 और 6 सितंबर 2020 के बीच आयोजित किया जाना है, जबकि जेईई एडवांस्ड 2020, 27 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा.
9. आईलेट 2020, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आईलेट परीक्षा (ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट) 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके एडमिट कार्ड जल्द ही nludelhi.ac.in पर जारी किए जाएंगे.
10. अदालत की अवमानना मामले में माल्या की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
कोर्ट की रोक के बावजूद विजय माल्या ने 2017 में 40 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के खाते में ट्रांसफर किया था, जिसके लिए दोषी करार देने के बाद पुनर्विचार याचिका दायर की थी.