1. भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1.81 लाख पार, स्वस्थ होने की दर 48 फीसदी के करीब
कोरोना संकट के बीच जारी चौथे चरण का लॉकडाउन आज (31 मई) खत्म हो जाएगा. हालांकि, इसी बीच संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. गत 24 घंटे के अंदर 7,964 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 265 मरीजों की मौत भी हो गई.
2. विश्व तंबाकू निषेध दिवस : धूम्रपान करने वालों के लिए कोरोना अधिक घातक
दुनियाभर में 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत में प्रतिवर्ष दस लाख से अधिक लोग धूम्रपान से मर जाते हैं और कैंसर व हृदय रोगों जैसे गैर-संचारी रोगों का यह प्रमुख कारण है. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, धूम्रपान करने वालों के लिए कोरोना वायरस अधिक घातक है.
3. गुजरात : एक जून से जनता के लिए खोला जा सकता है सोमनाथ मंदिर
सोमनाथ मंदिर एक जून से जनता के लिए खोले जाने की संभावना है. सोमनाथ मंदिर में सरकार द्वारा बनाए गए सामाजिक दूरी के सभी निर्देशों के पालन की तैयारी शुरू कर दी गई है. सोमनाथ आने वाले भक्तों को सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर, अनिवार्य मास्क आदि के नियमों का पालन करना होगा.
4. यूएन से सम्मान मिलने के बाद मेजर सुमन ने कहा-'दक्षिण सूडान भेजने के लिए देश की शुक्रगुजार'
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से सम्मान मिलने के बाद मेजर सुमन गवानी ने कहा, 'मैं सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करतr हूं कि मुझे यह अवसर दिया गया है और इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है.' मेजर सुमन ने कहा कि यह पुरस्कार मिलना एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के नेक काम के लिए मुझे दक्षिण सूडान भेजने के लिए मैं अपने देश की शुक्रगुजार हूं.'
5. सरकार के पास हो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के गाइडलाइन्स की जानकारी : राजीव चंद्रशेखर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नकेल कसने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने पर विवाद खड़ा हो गया है. भारत में भी अक्सर सोशल मीडिया और अभिव्यक्ति की सीमा को लेकर सवाल होते रहते हैं. इस संबंध में राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर का मानना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गाइडलाइन्स के बारे में सरकार को पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि किसी के साथ कोई भेदभाव न किया जा सके.
6. केरल सरकार की महत्वाकांक्षी फाइबर ऑप्टिक्स परियोजना दिसंबर में होगी शुरू
केरल सरकार की महत्वाकांक्षी केरल फाइबर ऑप्टिक्स नेटवर्क (के एफओएन) परियोजना इस साल दिसंबर में चालू होने वाली है. केरल फाइबर ऑप्टिक्स नेटवर्क परियोजना को 20 लाख से अधिक आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को उच्च गति के फाइबर इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने के लिए विकसित किया जा रहा है.
7. आईआईटी खड़गपुर ने सफाई के लिए यंत्रीकृत झाड़ू वाहन विकसित किया
सार्वजनिक स्थानों को साफ करने के लिए आईआईटी खड़गपुर ने यंत्रीकृत झाड़ू का वाहन विकसित किया है. हाल ही में चल रहे लॉकडाउन के दौरान संस्थान के 2,100 एकड़ के परिसर में इसका सफल परीक्षण किया है.
8. यूएन सुरक्षा परिषद की अस्थाई सीटों के लिए मतदान, भारत को सीट मिलने का भरोसा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एशिया प्रशांत सीट के लिए इकलौता दावेदार होने के कारण भारत को यह सीट मिलनी तय है. पांच अस्थाई सदस्यों के लिए 2021-22 सत्र के लिए चुनाव 17 जून को होने थे. भारत के दृष्टिकोण से चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह के बदलाव से उसकी उम्मीदवारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
9. भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी वरवरा राव जेल में अस्वस्थ, जमानत की मांग
भीमा कोरेगांव मामले के विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार वरवरा राव के लिए अस्वस्थता के आधार पर उनकी बेटियों ने सरकार से जमानत का आग्रह किया है. बता दें, राव पिछले तीन दिनों से जेल में अपनी किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं.
10. अमेरिका ने रचा इतिहास, स्पेस एक्स-नासा का ह्यूमन स्पेस मिशन लॉन्च
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने फ्लोरिडा के केप कनवरल में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से नासा-स्पेसएक्स डेमो-2 मिशन (NASA-SpaceX Demo-2 mission) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.