हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कृषि विधेयकों के विरोध में देशभर के किसान, पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे. इसके अलावा भी कई प्रावधानों को लेकर किसानों में असंतोष है.
2. वैचारिक तंत्र और राजनीतिक मंत्र साफ, हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि : पीएम मोदी
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जिन साथियों ने अपनी जीवन लीला समाज की सेवा करते-करते समाप्त कर दी, उन दिवंगत साथियों को आदरपूर्वक नमन. पीएम मोदी ने कहा कि पंडित उपाध्याय द्वारा दिखाए गए राह पर हमें आगे बढ़ना है.
3. बॉलीवुड ड्रग्स मामला : पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं रकुल प्रीत सिंह
बॉलीवुड में ड्रग्स के प्रयोग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस मामले में अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ताजा घटनाक्रम में पूछताछ के लिए रकुलप्रीत सिंह एनसीबी के समक्ष पेश हुई हैं.
4. यूपी में कोवैक्सीन का ट्रायल, लखनऊ-गोरखपुर में अक्टूबर से तीसरे चरण की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे कोवैक्सीन (COVAXIN) के तीसरे चरण का ट्रायल अक्टूबर से लखनऊ और गोरखपुर में शुरू होगा.
5. एलएसी पर भारत ने बदली रणनीति, दबाव में आया चीन
चीनी सेना पहले दक्षिणी किनारे पर स्थिति को हल करने के पक्ष में है, जहां भारतीय सेना ने सामरिक रूप से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जबकि भारत चाहता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख में सभी जगह से सैनिकों को हटाने का रोडमैप तैयार किया जाए.
6. निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता शुरू, बिहार चुनाव की तारीखों पर नजरें
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए तैयार है. आयोग के अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच एक अहम घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार चुनाव को टालने की याचिका खारिज कर दी है. कोरोना महामारी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट से चुनाव टालने की अपील की गई थी.
7. देश में 58 लाख से ज्यादा संक्रमित, 92, 290 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,141 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58,18,571 लाख हो गई है. इनमें से 47,56,165 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.
8. जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग के सरहामा में 15 घंटे से मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 15 घंटे से अधिक समय से मुठभेड़ जारी है. गुरुवार शाम सात बजे के आस-पास शुरू हुई गोलाबारी शुक्रवार को भी जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
9. सैंडलवुड ड्रग केस : रागिनी, संजना और तीन अन्य लोगों से पूछताछ करेंगे ईडी के अधिकारी
सैंडलवुड ड्रग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी और तीन अन्य लोगों से पूछताछ करेगी. ईडी के अधिकारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ करेंगे. बता दें कि इस मामले में केंद्रीय क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पहले से ही जांच कर रही है.
10. सीमा विवाद : भारत-चीन के बीच जल्द हो सकती है सैन्य वार्ता
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है. दोनों देशों की सेनाएं अब भी कुछ स्थानों पर आमने-सामने हैं. हालांकि, दोनों पक्ष वार्ता के जरिए गतिरोध खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में जल्द दोनों देशों के बीच सीनियर कमांडर स्तर की वार्ता होने की संभावना है.