ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - मेट्रो सेवाएं बहाल

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-news-at-1-pm
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देगा गृह मंत्रालय : सूत्र

अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर स्वीकृति दे दी है. सूत्रों ने यह दावा किया है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कंगना को सुरक्षा देने की बात कही थी. कंगना ने इस बात पर प्रतिक्रिया भी दी है.

2. जानें, क्यों रूस से लौटने के दौरान ईरान में रुके राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ईरान के साथ पारंपरिक रूप से मजबूत रहे रिश्तों को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्या ये प्रयास बहुत कम हैं और इसमें बहुत देर हो चुकी है? राजनाथ सिंह की ईरान यात्रा के दौरान कई अहम घटनाएं हुईं, जिससे इस सवाल पर कि क्या भारत ईरान को पहले की तरह वापस लाने की दिशा में बहुत कम प्रयास और बहुत देर कर रहा है? विचार किया जाने लगा है.

3. बब्बर खालसा समूह के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समूह के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सफलता मिली है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक संक्षिप्त गोलीबारी के बाद दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

4. पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 18वां दिन है. इस मामले में ड्रग के एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है. ताजा घटनाक्रम में रिया चक्रवर्ती आज फिर से एनसीबी टीम के समक्ष पेश हुई हैं. इससे पहले एनसीबी ने रिया से कल भी छह घंटे तक पूछताछ की थी. जांच के दायरे में शामिल एक अन्य शख्स दीपेश सावंत को एक विशेष अदालत ने 9 सितंबर तक हिरासत में भेज दिया है. जानें हर अपडेट

5. देश के चार शहरों में मेट्रो सेवाएं बहाल, यहां जानिए यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें

कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से रियायत दी जा रही है. ढील दिए जाने की इसी कड़ी में 'अनलॉक-4' के तहत आज से देश के चार शहरों- दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं दोबारा शुरू हो गई हैं. यात्रा के लिए कई जरूरी दिशानिर्देश भी तय किए गए हैं. खुद और अपने सहयात्रियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए यात्रा करने के दौरान किन अहम बातों का ख्याल रखना है जरूरी.

6 पढ़ने की बजाय सीखने पर केंद्रित है राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 : पीएम मोदी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर गवर्नर कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे इस समारोह को पीएम मोदी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, सरकार की शिक्षा नीति नहीं है. ये देश की शिक्षा नीति है. जैसे विदेश नीति देश की नीति होती है, रक्षा नीति देश की नीति होती है, वैसे ही शिक्षा नीति भी देश की ही नीति है.

7. अजमेर दरगाह को जायरीनों के लिए दोबारा खोला गया

कोरोना लॉकडाउन के बाद अजमेर दरगाह शरीफ को सोमवार (सात सितंबर) को जायरीनों के लिए खोल दिया गया. जायरीन अब कोरोना महामारी के सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए दरगाह में जियारत कर सकेंगे.

8. देशभर में 8.82 लाख से अधिक केस एक्टिव, पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक संक्रमित

भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 90,802 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,016 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 42.04 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 8,82,542 कोरोना केस सक्रिय हैं, जबकि 32,50,429 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट श्रेणी में हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 71,642 तक पहुंच गया है.

9. देश को संकट में पहुंचाकर शुतुरमुर्ग बन जाती है मोदी सरकार: राहुल

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तुलना शुतुरमुर्ग से की है. उनका कहना है कि कोरोना संकट हो या अर्थव्यवस्था में गिरावट, मोदी सरकार समाधान ढूंढने में नाकाम रही है.

10. दमन : लॉकडाउन के बाद पहली बार बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

केंद्रशासित प्रदेश दमन-दीव में कोरोना लॉकडाउन के पांच महीने बाद फिर से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. रविवार को बड़ी संख्या पर्यटक दमन पहुंचे और बीच पर सैर किया. दमन के लाइट हाउस, जामपोर बीच व देवका बीच पर बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचे और लॉकडाउन के बाद पहली बार बीच पर खुलकर आनंद उठाया. लोगों ने कोरोना महामारी के मानदंडों का पालन किया. अधिकांश पर्यटक मुंबई और गुजरात से आए थे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने खुशी का इजहार किया.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देगा गृह मंत्रालय : सूत्र

अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर स्वीकृति दे दी है. सूत्रों ने यह दावा किया है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कंगना को सुरक्षा देने की बात कही थी. कंगना ने इस बात पर प्रतिक्रिया भी दी है.

2. जानें, क्यों रूस से लौटने के दौरान ईरान में रुके राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ईरान के साथ पारंपरिक रूप से मजबूत रहे रिश्तों को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्या ये प्रयास बहुत कम हैं और इसमें बहुत देर हो चुकी है? राजनाथ सिंह की ईरान यात्रा के दौरान कई अहम घटनाएं हुईं, जिससे इस सवाल पर कि क्या भारत ईरान को पहले की तरह वापस लाने की दिशा में बहुत कम प्रयास और बहुत देर कर रहा है? विचार किया जाने लगा है.

3. बब्बर खालसा समूह के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समूह के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सफलता मिली है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक संक्षिप्त गोलीबारी के बाद दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

4. पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 18वां दिन है. इस मामले में ड्रग के एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है. ताजा घटनाक्रम में रिया चक्रवर्ती आज फिर से एनसीबी टीम के समक्ष पेश हुई हैं. इससे पहले एनसीबी ने रिया से कल भी छह घंटे तक पूछताछ की थी. जांच के दायरे में शामिल एक अन्य शख्स दीपेश सावंत को एक विशेष अदालत ने 9 सितंबर तक हिरासत में भेज दिया है. जानें हर अपडेट

5. देश के चार शहरों में मेट्रो सेवाएं बहाल, यहां जानिए यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें

कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से रियायत दी जा रही है. ढील दिए जाने की इसी कड़ी में 'अनलॉक-4' के तहत आज से देश के चार शहरों- दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं दोबारा शुरू हो गई हैं. यात्रा के लिए कई जरूरी दिशानिर्देश भी तय किए गए हैं. खुद और अपने सहयात्रियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए यात्रा करने के दौरान किन अहम बातों का ख्याल रखना है जरूरी.

6 पढ़ने की बजाय सीखने पर केंद्रित है राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 : पीएम मोदी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर गवर्नर कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे इस समारोह को पीएम मोदी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, सरकार की शिक्षा नीति नहीं है. ये देश की शिक्षा नीति है. जैसे विदेश नीति देश की नीति होती है, रक्षा नीति देश की नीति होती है, वैसे ही शिक्षा नीति भी देश की ही नीति है.

7. अजमेर दरगाह को जायरीनों के लिए दोबारा खोला गया

कोरोना लॉकडाउन के बाद अजमेर दरगाह शरीफ को सोमवार (सात सितंबर) को जायरीनों के लिए खोल दिया गया. जायरीन अब कोरोना महामारी के सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए दरगाह में जियारत कर सकेंगे.

8. देशभर में 8.82 लाख से अधिक केस एक्टिव, पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक संक्रमित

भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 90,802 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,016 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 42.04 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 8,82,542 कोरोना केस सक्रिय हैं, जबकि 32,50,429 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट श्रेणी में हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 71,642 तक पहुंच गया है.

9. देश को संकट में पहुंचाकर शुतुरमुर्ग बन जाती है मोदी सरकार: राहुल

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तुलना शुतुरमुर्ग से की है. उनका कहना है कि कोरोना संकट हो या अर्थव्यवस्था में गिरावट, मोदी सरकार समाधान ढूंढने में नाकाम रही है.

10. दमन : लॉकडाउन के बाद पहली बार बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

केंद्रशासित प्रदेश दमन-दीव में कोरोना लॉकडाउन के पांच महीने बाद फिर से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. रविवार को बड़ी संख्या पर्यटक दमन पहुंचे और बीच पर सैर किया. दमन के लाइट हाउस, जामपोर बीच व देवका बीच पर बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचे और लॉकडाउन के बाद पहली बार बीच पर खुलकर आनंद उठाया. लोगों ने कोरोना महामारी के मानदंडों का पालन किया. अधिकांश पर्यटक मुंबई और गुजरात से आए थे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने खुशी का इजहार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.