ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:09 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानून गतिरोध का 77वां दिन, किसानों के बीच सहारनपुर जा रहीं प्रियंका, टिकैत बोले- सरकार को करना है समाधान

किसान नेता ने कहा कि अब की बार टोहाना के युवा किसानों ने ये निर्णय लिया कि क्यों ना गाड़ियों का काफिला तैयार किया जाए. जिससे जब भी किसी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दमन की कोशिश की जाएगी, तो यह काफिला तुरंत वहां पहुंचकर किसान नेताओं के पीछे खड़े होकर शांतिपूर्ण व अनुशासन में इस आंदोलन को मजबूती देने का काम करेगा. किसान नेता नरेश ने बताया कि उनके साथ भारी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं.

2. बजट सत्र का 9वां दिन, राज्य सभा में महापत्तन प्राधिकरण विधेयक पर चर्चा

डीएमके सांसद पी विल्सन ने कहा कि इस विधेयक में तीन खामियां हैं. उन्होंने कहा कि विधेयक के कानून बनने के बाद बंदरगाहों के विकास में राज्य सरकारों की भूमिका कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दूसरी समस्या है कॉलोनाइजेशन. उन्होंने कहा कि एक बोर्ड बनाए जाने के बाद राज्य सरकार के मास्टर प्लान के ऊपर बोर्ड की राय को तरजीह दिया जाना ठीक संकेत नहीं हैं. क्लॉज 56 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा सहायक (adjudicatory) बोर्ड बनाए जाने का जिक्र किया गया है, लेकिन बोर्ड में तकनीकी जानकारों का होना जरूरी है

3. पश्चिम बंगाल : नड्डा बोले, होने वाले चुनाव में ममता जी को जाना होगा

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक जनसभा को भी संबोधित किया.

4. 26 जनवरी ट्रैक्टर परेड हिंसा : 50 हजार का इनामी आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर की गई हिंसा के मामले में फरार चल रहे इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर दिल्ली पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

5. मुंबई : वर्सोवा के सिलिंडर गोदाम में लगी आग, चार घायल

अंधेरी (डब्ल्यू) के यारी रोड पर एक सिलिंडर भंडारण गोदाम में सिलिंडर विस्फोट में चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.

6.यूपी: कासगंज में पुलिस टीम पर शराब माफिया का हमला, जवान शहीद, आरोपी ढेर

कासगंज में शराब माफियाओं पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. कासगंज घटना के मुख्य आरोपी मोती का भाई ओमकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया.

7. कोरोना के वायरस पहचानने में सेना की मदद कर रहे कुत्ते

कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए भारतीय सेना ने दो कुत्तों को प्रशिक्षित किया है. सेना ने मूत्र और पसीने के नमूनों के जरिए 'छिप्पीपराई' और 'कॉकर स्पेनियल' की देशी नस्ल को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया गया. फिलहाल उन्हें दिल्ली और छत्तीसगढ़ में सेना के ट्रांजिट कैंपों में तैनात किया गया है.

8. लव जिहाद केस: दो दुष्कर्मियों ने नाम बदलकर नाबालिगों का किया यौन शोषण

उत्तर प्रदेश के दो युवकों, साहिल और इरफान ने आकाश- विकास बनकर दो नाबालिगों को प्रेम जाल में फंसाया और उनके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है और धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

9. ओटीटी प्लेटफॉर्म के नियमन के लिए जल्द ही जारी होंगे दिशानिर्देश : जावड़ेकर

ओटीटी प्लेटफॉर्म के नियमन के लिए जल्द ही सरकार दिशानिर्देश जारी करेगी. पूरी दुनिया में कम से कम 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं. यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में दी.

10. अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के आरोप पर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्टीकरण दिया. शाह ने कहा कि वह कोलकाता में रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर नहीं बैठे थे. सोमवार को अधीर रंजन ने कहा था कि शाह टैगोरी की कुर्सी पर बैठे थे. शाह ने कहा कि वह नहीं, बल्कि नेहरू उनकी कुर्सी पर बैठे थे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि कानून गतिरोध का 77वां दिन, किसानों के बीच सहारनपुर जा रहीं प्रियंका, टिकैत बोले- सरकार को करना है समाधान

किसान नेता ने कहा कि अब की बार टोहाना के युवा किसानों ने ये निर्णय लिया कि क्यों ना गाड़ियों का काफिला तैयार किया जाए. जिससे जब भी किसी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दमन की कोशिश की जाएगी, तो यह काफिला तुरंत वहां पहुंचकर किसान नेताओं के पीछे खड़े होकर शांतिपूर्ण व अनुशासन में इस आंदोलन को मजबूती देने का काम करेगा. किसान नेता नरेश ने बताया कि उनके साथ भारी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं.

2. बजट सत्र का 9वां दिन, राज्य सभा में महापत्तन प्राधिकरण विधेयक पर चर्चा

डीएमके सांसद पी विल्सन ने कहा कि इस विधेयक में तीन खामियां हैं. उन्होंने कहा कि विधेयक के कानून बनने के बाद बंदरगाहों के विकास में राज्य सरकारों की भूमिका कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दूसरी समस्या है कॉलोनाइजेशन. उन्होंने कहा कि एक बोर्ड बनाए जाने के बाद राज्य सरकार के मास्टर प्लान के ऊपर बोर्ड की राय को तरजीह दिया जाना ठीक संकेत नहीं हैं. क्लॉज 56 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा सहायक (adjudicatory) बोर्ड बनाए जाने का जिक्र किया गया है, लेकिन बोर्ड में तकनीकी जानकारों का होना जरूरी है

3. पश्चिम बंगाल : नड्डा बोले, होने वाले चुनाव में ममता जी को जाना होगा

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक जनसभा को भी संबोधित किया.

4. 26 जनवरी ट्रैक्टर परेड हिंसा : 50 हजार का इनामी आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस पर लाल किला सहित विभिन्न जगहों पर की गई हिंसा के मामले में फरार चल रहे इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उस पर दिल्ली पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

5. मुंबई : वर्सोवा के सिलिंडर गोदाम में लगी आग, चार घायल

अंधेरी (डब्ल्यू) के यारी रोड पर एक सिलिंडर भंडारण गोदाम में सिलिंडर विस्फोट में चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.

6.यूपी: कासगंज में पुलिस टीम पर शराब माफिया का हमला, जवान शहीद, आरोपी ढेर

कासगंज में शराब माफियाओं पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. कासगंज घटना के मुख्य आरोपी मोती का भाई ओमकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया.

7. कोरोना के वायरस पहचानने में सेना की मदद कर रहे कुत्ते

कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए भारतीय सेना ने दो कुत्तों को प्रशिक्षित किया है. सेना ने मूत्र और पसीने के नमूनों के जरिए 'छिप्पीपराई' और 'कॉकर स्पेनियल' की देशी नस्ल को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया गया. फिलहाल उन्हें दिल्ली और छत्तीसगढ़ में सेना के ट्रांजिट कैंपों में तैनात किया गया है.

8. लव जिहाद केस: दो दुष्कर्मियों ने नाम बदलकर नाबालिगों का किया यौन शोषण

उत्तर प्रदेश के दो युवकों, साहिल और इरफान ने आकाश- विकास बनकर दो नाबालिगों को प्रेम जाल में फंसाया और उनके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है और धर्म स्वातंत्र्य कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

9. ओटीटी प्लेटफॉर्म के नियमन के लिए जल्द ही जारी होंगे दिशानिर्देश : जावड़ेकर

ओटीटी प्लेटफॉर्म के नियमन के लिए जल्द ही सरकार दिशानिर्देश जारी करेगी. पूरी दुनिया में कम से कम 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं. यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में दी.

10. अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के आरोप पर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्टीकरण दिया. शाह ने कहा कि वह कोलकाता में रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर नहीं बैठे थे. सोमवार को अधीर रंजन ने कहा था कि शाह टैगोरी की कुर्सी पर बैठे थे. शाह ने कहा कि वह नहीं, बल्कि नेहरू उनकी कुर्सी पर बैठे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.