ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सर्वदलीय बैठक

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:06 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सर्वदलीय बैठक : उद्धव बोले- दुश्मन की आंखें निकालकर हाथ में दे देना चाहिए

भारत-चीन तनाव के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के सामने प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस संवेदनशील मुद्दे पर अपने विचार सामने रखे. यह वर्चुअल मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुई.

2. 'सलामी स्लाइसिंग रणनीति', भारत पर कब्जा करने में चीन कर रहा इसका इस्तेमाल

सलामी स्लाइसिंग रणनीति चीन द्वारा जमीन हड़पने की योजना है. इसके तहत लक्षित देशों के विकल्पों को सीमित करता है. दुश्मन देश के जवाबी योजनाओं को भ्रमित किया जा सके, ताकि आनुपातिक या प्रभावी काउंटर तैयार करना मुश्किल हो जाए.

3. राज्यसभा चुनाव : मध्य प्रदेश की दो सीटों पर जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह

राज्यसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को दो सीट जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

4. भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

गलवान घाटी पर 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय जवानों से गयालडुंग बॉर्डर से सटे भारत-चीन सीमा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है. वहीं, ईटीवी-भारत की टीम भारत-चीन सीमा पर बनी आखिरी चौकी का जायजा लेने पहुंची.

5. भारतीय सैनिक सुरक्षित, नहीं हुए लापता : सुदेश वर्मा

चीन और भारत के सेना के बीच हुई झड़प होने के दौरान कई भारतीय सैनिकों के लापता होने की खबर थी. हालांकि इस खबर को बीजेपी ने खारिज कर दिया है.

6. जानें, 1962 युद्ध के बाद भारत चीन के संबंधों में आए बदलाव

भारत-चीन सीमा पर इन दिनों तनाव है. भारत की चीन के साथ 3488 किलोमीटर की साझा सीमा है, जो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से लगी हुई है. उत्तराखंड से चीन की करीब 350 किलोमीटर लंबी सीमा लगी है.

7. लेह में देखी गईं फाइटर जेट की गतिविधियां

भारत चीन सेना के बीच जारी गतिरोध के बीच लद्दाख के लेह में शुक्रवार को सैन्य हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट की गतिविधियां देखने को मिली.

8. भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 13,586 मामले दर्ज, 300 से अधिक मौतें

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 75 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 681हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 463 है. वहीं अबतक 218 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी.

9. ईटीवी भारत से बोले बाबा रामदेव- सभी मिलकर करें चीनी उत्पादों का बहिष्कार

योग को घर-घर तक पहुंचाने वाला बाबा रामदेव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. 21 जून को विश्व योग दिवस है. भारत-चीन तनाव के बीच बाब रामदेव ने कहा कि सभी को मिलकर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चहिए.

10. पहले भी एलएसी को पार कर भारत के कई हिस्सों पर कब्जा कर चुका है चीन

भारत और चीन में हिमालयी क्षेत्रों को लेकर पहले से ही विवाद है. इसके अलावा चीनी सेना ने हाल ही में लद्दाख में घुसपैठ करने की कोशिश की. चीनी सेना की इस हरकत से (एलएसी) पर दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और बढ़ गया है. भारतीय और चीनी सेना के बीच पैंगोंग त्सो, डेमचोक, गलवान घाटी और दौलत बेग ओल्डी में झड़पें भी हुई हैं.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सर्वदलीय बैठक : उद्धव बोले- दुश्मन की आंखें निकालकर हाथ में दे देना चाहिए

भारत-चीन तनाव के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के सामने प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस संवेदनशील मुद्दे पर अपने विचार सामने रखे. यह वर्चुअल मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुई.

2. 'सलामी स्लाइसिंग रणनीति', भारत पर कब्जा करने में चीन कर रहा इसका इस्तेमाल

सलामी स्लाइसिंग रणनीति चीन द्वारा जमीन हड़पने की योजना है. इसके तहत लक्षित देशों के विकल्पों को सीमित करता है. दुश्मन देश के जवाबी योजनाओं को भ्रमित किया जा सके, ताकि आनुपातिक या प्रभावी काउंटर तैयार करना मुश्किल हो जाए.

3. राज्यसभा चुनाव : मध्य प्रदेश की दो सीटों पर जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह

राज्यसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को दो सीट जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

4. भारत-चीन सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

गलवान घाटी पर 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय जवानों से गयालडुंग बॉर्डर से सटे भारत-चीन सीमा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है. वहीं, ईटीवी-भारत की टीम भारत-चीन सीमा पर बनी आखिरी चौकी का जायजा लेने पहुंची.

5. भारतीय सैनिक सुरक्षित, नहीं हुए लापता : सुदेश वर्मा

चीन और भारत के सेना के बीच हुई झड़प होने के दौरान कई भारतीय सैनिकों के लापता होने की खबर थी. हालांकि इस खबर को बीजेपी ने खारिज कर दिया है.

6. जानें, 1962 युद्ध के बाद भारत चीन के संबंधों में आए बदलाव

भारत-चीन सीमा पर इन दिनों तनाव है. भारत की चीन के साथ 3488 किलोमीटर की साझा सीमा है, जो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से लगी हुई है. उत्तराखंड से चीन की करीब 350 किलोमीटर लंबी सीमा लगी है.

7. लेह में देखी गईं फाइटर जेट की गतिविधियां

भारत चीन सेना के बीच जारी गतिरोध के बीच लद्दाख के लेह में शुक्रवार को सैन्य हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट की गतिविधियां देखने को मिली.

8. भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 13,586 मामले दर्ज, 300 से अधिक मौतें

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 75 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 681हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 463 है. वहीं अबतक 218 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी.

9. ईटीवी भारत से बोले बाबा रामदेव- सभी मिलकर करें चीनी उत्पादों का बहिष्कार

योग को घर-घर तक पहुंचाने वाला बाबा रामदेव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. 21 जून को विश्व योग दिवस है. भारत-चीन तनाव के बीच बाब रामदेव ने कहा कि सभी को मिलकर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चहिए.

10. पहले भी एलएसी को पार कर भारत के कई हिस्सों पर कब्जा कर चुका है चीन

भारत और चीन में हिमालयी क्षेत्रों को लेकर पहले से ही विवाद है. इसके अलावा चीनी सेना ने हाल ही में लद्दाख में घुसपैठ करने की कोशिश की. चीनी सेना की इस हरकत से (एलएसी) पर दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और बढ़ गया है. भारतीय और चीनी सेना के बीच पैंगोंग त्सो, डेमचोक, गलवान घाटी और दौलत बेग ओल्डी में झड़पें भी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.