ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:21 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार चुनाव : नीतीश के लिए दुखदायी है पासवान की मौत

बिहार विधानसभा चुनाव के समय केंद्रीय मंत्री और दलित नेता राम विलास पासवान के निधन से राज्य की राजनीति में बदलाव आ सकता है. चुनाव पर इसका असर पड़ना तय है. खासकर एलजेपी पर. पार्टी को सहानुभूति प्राप्त होगी और इसका सीधा असर जेडीयू की जीत पर पड़ेगा. एक विश्लेषण बिहार ब्यूरो प्रमुख अमित भेलारी का.

2. कालाधन : भारत को स्विस बैंक खातों के बारे में मिली और जानकारी

सूचनाओं की स्वत: आदान-प्रदान व्यवस्था के तहत भारत को स्विस बैंक खातों की जानकारी का दूसरा सेट मिला है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल 86 देशों के साथ स्विट्जरलैंड ने 30 लाख से अधिक वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की है और इसमें एक बड़ी संख्या भारतीय नागरिकों और संस्थाओं से संबंधित है.

3. सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश

एलजेपी संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में सहानुभूति फैक्टर सियासी समीकरण बना और बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसका सीधा नुकसान नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को हो सकता है.

4. राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

राजस्थान के करौली जिले में पुजारी की हत्या का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. करौली के सपोटरा में पुजारी को जलाकर मारने के मामले में आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्राह्मण समाज सहित भाजपा और अन्य विभिन्न संगठनों का विरोध नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर पुजारी के साथ हुई घटना की घोर निंदा हो रही है. सीएम अशोक गहलोत ने करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने कहा है कि घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

5. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 70,496 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई. देश में फिलहाल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं, जबकि 59,06,069 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 964 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,06,490 हो गया है.

6. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दो साल का अश्विन, बना 'ग्रैंड मास्टर'

केरल के दो साल के एथन अश्विन ने 6 मिनट और 38 सेकंड में अंग्रेजी वर्णमाला को रिवर्स ऑर्डर में लिखा, जिसके लिए उसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.

7. कंगना ने कृषि कानूनों के विरोधियों पर दिया था बयान, एफआईआर का आदेश

कर्नाटक की एक अदालत ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों व अन्य लोगों पर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

8. प. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का 'मौन' मार्च, राज्यपाल बोले- गंभीर है स्थिति

पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखढ़ ने सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने ताजा हालात को भयावह बताते हुए कहा है कि यहां अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन हैं. बता दें कि भाजपा गुरुवार को नवान्न चलो रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार और प्रदेश की पुलिस पर पहले से ही सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में राज्यपाल धनखड़ की टिप्पणी अहम है.

9. जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल ने की 25,000 पदों पर भर्ती की घोषणा

जम्मू-कश्मीर में शिक्षित युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है. इस समस्या को खत्म करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 25,000 नौकरियों की घोषणा की है.

10. पांच दिवसीय पूजा के लिए 16 अक्टूबर को खुलेगा सबरीमाला मंदिर

केरल के सबरीमाला मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का काम पूरा हो गया है. मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर 16 अक्टूबर को खुलेगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार चुनाव : नीतीश के लिए दुखदायी है पासवान की मौत

बिहार विधानसभा चुनाव के समय केंद्रीय मंत्री और दलित नेता राम विलास पासवान के निधन से राज्य की राजनीति में बदलाव आ सकता है. चुनाव पर इसका असर पड़ना तय है. खासकर एलजेपी पर. पार्टी को सहानुभूति प्राप्त होगी और इसका सीधा असर जेडीयू की जीत पर पड़ेगा. एक विश्लेषण बिहार ब्यूरो प्रमुख अमित भेलारी का.

2. कालाधन : भारत को स्विस बैंक खातों के बारे में मिली और जानकारी

सूचनाओं की स्वत: आदान-प्रदान व्यवस्था के तहत भारत को स्विस बैंक खातों की जानकारी का दूसरा सेट मिला है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल 86 देशों के साथ स्विट्जरलैंड ने 30 लाख से अधिक वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की है और इसमें एक बड़ी संख्या भारतीय नागरिकों और संस्थाओं से संबंधित है.

3. सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश

एलजेपी संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में सहानुभूति फैक्टर सियासी समीकरण बना और बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसका सीधा नुकसान नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को हो सकता है.

4. राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

राजस्थान के करौली जिले में पुजारी की हत्या का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. करौली के सपोटरा में पुजारी को जलाकर मारने के मामले में आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्राह्मण समाज सहित भाजपा और अन्य विभिन्न संगठनों का विरोध नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर पुजारी के साथ हुई घटना की घोर निंदा हो रही है. सीएम अशोक गहलोत ने करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने कहा है कि घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

5. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 70,496 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई. देश में फिलहाल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं, जबकि 59,06,069 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 964 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,06,490 हो गया है.

6. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दो साल का अश्विन, बना 'ग्रैंड मास्टर'

केरल के दो साल के एथन अश्विन ने 6 मिनट और 38 सेकंड में अंग्रेजी वर्णमाला को रिवर्स ऑर्डर में लिखा, जिसके लिए उसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.

7. कंगना ने कृषि कानूनों के विरोधियों पर दिया था बयान, एफआईआर का आदेश

कर्नाटक की एक अदालत ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों व अन्य लोगों पर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

8. प. बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का 'मौन' मार्च, राज्यपाल बोले- गंभीर है स्थिति

पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखढ़ ने सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने ताजा हालात को भयावह बताते हुए कहा है कि यहां अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन हैं. बता दें कि भाजपा गुरुवार को नवान्न चलो रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार और प्रदेश की पुलिस पर पहले से ही सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में राज्यपाल धनखड़ की टिप्पणी अहम है.

9. जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल ने की 25,000 पदों पर भर्ती की घोषणा

जम्मू-कश्मीर में शिक्षित युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है. इस समस्या को खत्म करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 25,000 नौकरियों की घोषणा की है.

10. पांच दिवसीय पूजा के लिए 16 अक्टूबर को खुलेगा सबरीमाला मंदिर

केरल के सबरीमाला मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का काम पूरा हो गया है. मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर 16 अक्टूबर को खुलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.