ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:15 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सैन्य वार्ता में भारत ने कहा- सैनिकों को जल्द पीछे हटाए चीन

भारत-चीन सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है और विवाद का जल्द समाधान होने के आसार कम ही नजर आते हैं, क्योंकि भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं, जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है.

2. कभी लालू यादव और आनंद मोहन थे सबसे बड़े दुश्मन, अब बने दोस्त

एक दौर ऐसा था, जब आनंद मोहन का जलवा इतना जबरदस्त था कि उनके क्षेत्र में लालू यादव भी जाने से डरते थे लेकिन सियासत भी अपने तरीके की ही पटकथा लिखती है. 1980 के दशक में लालू यादव को खुली चुनौती देने वाले आनंद मोहन और चुनौतियों को लेकर रणनीति बनाने वाले लालू यादव की नई वाली पीढ़ी एक-दूसरे के लिए सत्ता की सीढ़ी बनाने के काम में जुट गए हैं.

3. राजस्थान : करौली मामले में हाईकोर्ट पहुंचे पीड़ित, सीआईडी ने जुटाए साक्ष्य

राजस्थान के करौली में हुए पुजारी हत्याकांड मामले में सीएम अशोक गहलोत के आदेश के बाद सीआईडी-सीबी की टीम में इस मामले की जांच शुरू कर दी है. टीम पूरे मामले की शुरू से जांच करेगी. एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. परिवार ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस पर आरोप लगाए हैं. याचिका में लिखा कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. दूसरी ओर पीड़ितों के घर राजनीतिक लोगों का आना-जाना लगा हुआ है.

4. जीएसटी राजस्व की भरपाई पर राज्यों में आम सहमति नहीं : वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जीएसटी राजस्व में आने वाली कमी की भरपाई के तौर तरीकों को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है.

5. दुर्गापूजा के मौके पर पीएम मोदी करेंगे बंगाल के लोगों को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी की बंगाल इकाई प्रधानमंत्री से लोगों से यह आह्वान करने का अनुरोध करेगी कि वे आगामी दुर्गापूजा के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करें.

6. भागने की कोशिश में पुलिस की गोली का शिकार बना रेप का आरोपी

चेन्नई निवासी दिनेश ने चार साल की मासूम को पहले अगवा किया और फिर कथित रूप से उसका यौन उत्पीड़न किया. जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने की फिराक में थी. भनक लगने पर जब दिनेश भाग निकलने की कोशिश कर रहा था, तो पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी.

7. जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, ये है वजह

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में भाग ले रहे एक शख्स में किसी अस्पष्ट बीमारी के संकेत मिलने के बाद वैक्सीन ट्रायल पर रोक लगा दी गई है.

8. 24 घंटों में 55,342 नए मामले, अब तक 62,27,296 लोग स्वस्थ

भारत में कोविड-19 के 55,342 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71 लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 62,27,296 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,75,881 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 706 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,09,856 हो गई है.

9. हिमाचल प्रदेश : 25 ट्रांसजेंडरों ने फतह की 17 हजार फीट ऊंची चोटी़

पर्यटन नगरी मनाली की 17 हजार फीट से ऊंची चोटी पर 25 ट्रांसजेंडर्स की टीम ने फतह हासिल की है. वहीं अब उनके हौसले को हर कोई सलाम भी कर रहा है. टीम के सदस्यों ने 6 अक्टूबर को फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई शुरू की थी और टीम ने 11 अक्टूबर को अपना मिशन पूरा कर लिया.

10. आईआईटी मद्रास ने विकसित की भोजन की पैकिंग के लिए जीवाणु रोधी सामग्री

आईआईटी मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने भोजन की पैकिंग के लिए एक ऐसी सामग्री विकसित की है जो न सिर्फ जीवाणु रोधी है, बल्कि यह प्राकृतिक रूप से स्वयं ही नष्ट हो जाती है .

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सैन्य वार्ता में भारत ने कहा- सैनिकों को जल्द पीछे हटाए चीन

भारत-चीन सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है और विवाद का जल्द समाधान होने के आसार कम ही नजर आते हैं, क्योंकि भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं, जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है.

2. कभी लालू यादव और आनंद मोहन थे सबसे बड़े दुश्मन, अब बने दोस्त

एक दौर ऐसा था, जब आनंद मोहन का जलवा इतना जबरदस्त था कि उनके क्षेत्र में लालू यादव भी जाने से डरते थे लेकिन सियासत भी अपने तरीके की ही पटकथा लिखती है. 1980 के दशक में लालू यादव को खुली चुनौती देने वाले आनंद मोहन और चुनौतियों को लेकर रणनीति बनाने वाले लालू यादव की नई वाली पीढ़ी एक-दूसरे के लिए सत्ता की सीढ़ी बनाने के काम में जुट गए हैं.

3. राजस्थान : करौली मामले में हाईकोर्ट पहुंचे पीड़ित, सीआईडी ने जुटाए साक्ष्य

राजस्थान के करौली में हुए पुजारी हत्याकांड मामले में सीएम अशोक गहलोत के आदेश के बाद सीआईडी-सीबी की टीम में इस मामले की जांच शुरू कर दी है. टीम पूरे मामले की शुरू से जांच करेगी. एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. परिवार ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस पर आरोप लगाए हैं. याचिका में लिखा कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. दूसरी ओर पीड़ितों के घर राजनीतिक लोगों का आना-जाना लगा हुआ है.

4. जीएसटी राजस्व की भरपाई पर राज्यों में आम सहमति नहीं : वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जीएसटी राजस्व में आने वाली कमी की भरपाई के तौर तरीकों को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है.

5. दुर्गापूजा के मौके पर पीएम मोदी करेंगे बंगाल के लोगों को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी की बंगाल इकाई प्रधानमंत्री से लोगों से यह आह्वान करने का अनुरोध करेगी कि वे आगामी दुर्गापूजा के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करें.

6. भागने की कोशिश में पुलिस की गोली का शिकार बना रेप का आरोपी

चेन्नई निवासी दिनेश ने चार साल की मासूम को पहले अगवा किया और फिर कथित रूप से उसका यौन उत्पीड़न किया. जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने की फिराक में थी. भनक लगने पर जब दिनेश भाग निकलने की कोशिश कर रहा था, तो पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी.

7. जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, ये है वजह

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में भाग ले रहे एक शख्स में किसी अस्पष्ट बीमारी के संकेत मिलने के बाद वैक्सीन ट्रायल पर रोक लगा दी गई है.

8. 24 घंटों में 55,342 नए मामले, अब तक 62,27,296 लोग स्वस्थ

भारत में कोविड-19 के 55,342 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71 लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 62,27,296 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729 है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,75,881 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 706 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,09,856 हो गई है.

9. हिमाचल प्रदेश : 25 ट्रांसजेंडरों ने फतह की 17 हजार फीट ऊंची चोटी़

पर्यटन नगरी मनाली की 17 हजार फीट से ऊंची चोटी पर 25 ट्रांसजेंडर्स की टीम ने फतह हासिल की है. वहीं अब उनके हौसले को हर कोई सलाम भी कर रहा है. टीम के सदस्यों ने 6 अक्टूबर को फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई शुरू की थी और टीम ने 11 अक्टूबर को अपना मिशन पूरा कर लिया.

10. आईआईटी मद्रास ने विकसित की भोजन की पैकिंग के लिए जीवाणु रोधी सामग्री

आईआईटी मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने भोजन की पैकिंग के लिए एक ऐसी सामग्री विकसित की है जो न सिर्फ जीवाणु रोधी है, बल्कि यह प्राकृतिक रूप से स्वयं ही नष्ट हो जाती है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.