हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. अरुणाचल से लापता पांच युवकों को आज लौटाएगी चीनी सेना : रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंपेगा. उन्होंने कहा कि चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है. रिजिजू ने कहा कि शनिवार सुबह पांचों युवकों को हमें सौंपा जा सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
2. कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 97,570 नए मामले, 1201 मौतें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,201 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,59,985 हो चुके हैं. इनमें से 36,24,197 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,58,316 लोगों का इलाज जारी है.
3. मुंबई : पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट मामले में छह गिरफ्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोटो साझा करने पर नौसेना के 62 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी से मारपीट मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सीएम का फोटो साझा करने से नाराज कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुंबई के कांदिवली में पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ मारपीट की थी.
4. जानें, कैसा था स्वामी अग्निवेश का व्यक्तिगत जीवन व राजनीतिक सफर
स्वामी अग्निवेश का लिवर सिरोसिस बीमारी के चलते शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. उन्हें मंगलवार को आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अग्निवेश को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. जानें, स्वामी अग्निवेश के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन से जुड़ी अहम बातें...
5. 42,000 करोड़ रुपये का पोंजी घोटाला, दो आरोपी गिरफ्तार
पोंजी स्कीम के नाम पर करीब 42,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले एक निजी कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अच्छा रिटर्न देने का वादा कर हजारों लोगों से ठगी की. कई पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की.
6. नीरव मोदी के पक्ष में काटजू की गवाही, कहा- भारत में नहीं होगी निष्पक्ष सुनवाई
पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने गवाही देते हुए कहा कि भारत में न्यायपालिका का अधिकांश हिस्सा भ्रष्ट है, लिहाजा नीरव मोदी को भारत में निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिलेगा.
7. कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल, आजाद समेत चार महासचिव हटाए गए
कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया.
8. दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट लाइन खोलने के साथ शुरू कीं सभी सेवाएं
डीएमआरसी के मुताबिक 5 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवा को बंद रखा गया था. बीते 7 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइन को 3 चरणों में खोल दिया गया है. आज से मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी यात्रियों के लिए खोल दिया है. पढ़ें विस्तार से...
9. सोशल मीडिया पर 70 जिहादी समूहों के संपर्क में थी बंगाल की छात्रा : एनआईए
एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा की संदिग्ध सदस्य तानिया परवीन के खिलाफ 850 पन्नों का आरोप-पत्र दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के एक कॉजेल की छात्रा परवीन (21) सोशल मीडिया पर 70 जिहादी समूहों के संपर्क में थी.
10. जेईई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों को मिले 100 प्रतिशत अंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन्स 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. तेलंगाना के आठ छात्रों ने 100 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. जेईई मुख्य की पहली परीक्षा 7 और 9 जनवरी 2020 के बीच छह शिफ्टों में आयोजित की गई थी और दूसरी परीक्षा 2 से 6 सितंबर तक 10 शिफ्टों में आयोजित की गई थी.